स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ICC की नई टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 860 रेटिंग के साथ जसप्रीत बुमराह को पीछे किया है। बुमराह दो पायदान फिसलकर 846 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बुमराह के अलावा टॉप-10 में मौजूद भारत के रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी 2-2 स्थान का नुकसान हुआ है। अश्विन चौथे और जडेजा आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।
नोमान अली को 8 स्थान का फायदा पाकिस्तानी लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलर नोमान अली ने ताजा रैंकिंग में आठ स्थानों की छलांग लगाई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में 9 विकेट लिए थे। जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है। अब वे टॉप-10 में शामिल एकमात्र पाकिस्तानी गेंदबाज है। कागिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। उन्हें 3 स्थान का फायदा हुआ है।
बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का अब केवल एक ही खिलाड़ी टॉप 10 में बचा है। विराट कोहली और ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब परफॉरमेंस की वजह से बाहर जाना पड़ा है। ऋषभ पंत 11वें और विराट कोहली 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जो रूट टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बल्लेबाजों के रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले नंबर पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग 903 हो गई है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 813 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर कायम हैं। इंडियन ओपनर यशस्वी जायसवाल एक स्थान की छलांग के साथ अब सीधे नंबर 3 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। उनकी रेटिंग अब 790 की है।
पाकिस्तान के सऊद शकील के 20 स्थान की लंबी छलांग इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 778 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर चले गए हैं। उस्मान ख्वाजा को भी बिना खेले एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 7 से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के सऊद शकील को 20 स्थानों का फायदा हुआ है। उनकी रेटिंग 724 हो गई है। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को भी आठ स्थानों का फायदा हुआ है, वे अब 711 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं।
ऋषभ पंत और विराट कोहली को नुकसान भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 5 स्थान नीचे आ गए हैं। अब वे टॉप 10 से बाहर होकर सीधे नंबर 11 पर चले गए हैं। ये उनके लिए बड़ा झटका है। विराट कोहली को भी एक ही झटके में 6 स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब 688 की रेटिंग के साथ नंबर 14 पर चले गए हैं। उन्हें भी टॉप 10 से बाहर होना पड़ा है।
Source link
#ICC #टसट #रकग #म #रबड #नबर1 #गदबज #बन #बमरह #तसर #सथन #पर #फसल #बटरस #रकग #म #टप10 #स #कहलपत #बहर
[source_link