0

ICU में बेड न मिलने से युवती की मौत: भिंड कलेक्टर पहुंचे जांच करने, सीसीटीवी खंगाले; भोपाल भेजी जाएगी रिपोर्ट – Bhind News

भिंड जिला अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने से एक बीमार युवती की शुक्रवार को मौत हो गई, इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को अस्पताल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जांच की। वहीं, भोपाल स्तर पर

.

कलेक्टर ने चेक किया सीसीटीवी

कलेक्टर श्रीवास्तव ने सिविल सर्जन डॉ. आर.एन. राजौरिया के कक्ष में अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। उन्होंने देखा कि मृतका स्नेहा भदौरिया और उसकी मां पुष्पा भदौरिया अस्पताल में इलाज के लिए भटकती रहीं। कलेक्टर ने ओपीडी में पर्चा बनाने, ट्रीटमेंट शुरू होने और भर्ती प्रक्रिया की बारीकी से जांच की।

आईसीयू बेड न मिलने से बिगड़ी हालत

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, शाम 5 बजे मरीज का ओपीडी पर्चा बना और उसे एक से डेढ़ घंटे तक भर्ती रखा गया। जांच में यह सामने आया कि आईसीयू में बेड न होने के कारण उसे सामान्य वार्ड में भर्ती करना पड़ा। जब स्थिति बिगड़ी, तो डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

जांच के आदेश, भोपाल भेजी जाएगी रिपोर्ट

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा,

परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्ट भोपाल मुख्यालय को भेजी जाएगी।

QuoteImage

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. जे.एस. यादव ने बताया, “मृतका लंबे समय से बीमार थी। ओपीडी में शाम 5 बजे भर्ती होने के बाद इलाज चला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी गई है।”

#ICU #म #बड #न #मलन #स #यवत #क #मत #भड #कलकटर #पहच #जच #करन #ससटव #खगल #भपल #भज #जएग #रपरट #Bhind #News
#ICU #म #बड #न #मलन #स #यवत #क #मत #भड #कलकटर #पहच #जच #करन #ससटव #खगल #भपल #भज #जएग #रपरट #Bhind #News

Source link