0

ICU वार्ड में कंबल ओढ़कर बीड़ी पी रहा था मरीज, अस्पताल में भड़क गई आग और फिर…

सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में मंगलवार-बुधवार रात आग लग गई। 55 वर्षीय मरीज नन्हे अहिरवार ने कंबल ओड़कर बीड़ी पीते समय आग लगने से झुलस गए। बीएमसी कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और मरीज का इलाज जारी है। जांच चल रही है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 10:03:40 PM (IST)

Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 10:03:40 PM (IST)

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आग लगने की जांच शुरू की।

HighLights

  1. मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में आग लगने का हादसा
  2. छिपकर बीड़ी पीते समय मरीज के कपड़े में आग लगी
  3. सुरक्षा गार्ड, फायर कर्मियों ने आग बुझाई, मरीज झुलसा

नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर: गोपालगंज थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि आईसीयू वार्ड में अचानक आग लग गई। सूचना के बाद बीएमसी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस हादसे में वार्ड में भर्ती एक मरीज झुलस गया। बताया जा रहा है कि यह मरीज कंबल ओड़कर बीड़ी पी रहा था, तभी बीड़ी की आग फैल गई।

आधी रात आईसीयू वार्ड में लगी आग

जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात करीब 12 बजे बीएमसी में मेडिसिन के 15 नंबर आईसीयू में लीवर की बीमारी से ग्रस्त देवरी निवासी 55 वर्षीय नन्हे अहिरवार नाम का एक मरीज भर्ती था। रात में उसने पत्नी से बीड़ी पीने की जिद की जिसके बाद पत्नी ने उसे चुपके से वार्ड में ही बीड़ी जलाकर दे दी, जिसे वह कंबल ओड़कर पीने लगा।

मरीज छिपकर पी रहा था बीड़ी

बताया जा रहा है कि आईसीयू में भर्ती मरीज के मुंह में ऑक्सीजन लगा हुआ था, जिसे निकालकर वह कंबल ओड़कर बीड़ी पी रहा था, तभी बीड़ी की आग उसके कपड़े और कंबल में फैल गई। इसके बाद उसे कंबल को फेंक दिया। आग से वह बुरी तरह से झुलस गया। आग लगने के कारण वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।

आग पर पाया काबू

वार्ड के बाहर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने तुरंत सुरक्षा गार्ड व फायर कर्मियों को बुलाया। इसके बाद आग को बुझाया गया। आग से मरीज नन्हे अहिरवार का थोड़ा सा चेहरा और गर्दन का हिससा झुलस गया। मरीज को वार्ड के ही दूसरे बेड पर भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।

हाल ही में झांसी के मेडिकल कॉलेज के बच्चों वाले आईसीयू वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी और कई बच्चे बुरी तर झुलस गए थे। इस पूरे मामले के बाद आईसीयू में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। वहीं इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी आग लगने की जांच करवा रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले में बीएमसी प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsagar-sagar-medical-collage-patient-smoking-beedi-covered-with-blanket-in-icu-ward-fire-broke-out-in-hospital-8360710
#ICU #वरड #म #कबल #ओढकर #बड #प #रह #थ #मरज #असपतल #म #भडक #गई #आग #और #फर..