इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स 8 और 9 मार्च को अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मनाएगा। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले इस इवेंट के लिए शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना और स
.
सुपरस्टार शाहरुख खान भी आज जयपुर आने वाले हैं। वे यहां तीन दिन तक रुकेंगे और 9 मार्च को IIFA अवॉड्र्स में परफॉर्मेंस देंगे। कार्तिक आर्यन, करण जौहर, करीना कपूर जैसे बड़े सितारे भी IIFA अवॉड्र्स में आएंगे।
अवॉड्र्स शो के लिए गुरुवार (6 मार्च) से ही सेलिब्रिटी गेस्ट का पहुंचना शुरू हो गया था। सबसे पहले आने वालों में माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा शामिल हैं। माधुरी दीक्षित ने गुरुवार को डांस रिहर्सल भी की।
आईफा अवॉड्र्स के लिए शुक्रवार को एक्टर शाहिद कपूर जयपुर पहुंचे।

सिंगर श्रेया घोषाल ने जयपुर एयरपोर्ट पर बने सिटी पैलेस के बादल महल की रेप्लिका के साथ फोटो खिंचवाई।
माधुरी दीक्षित का होगा टॉक शो आईफा की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित संवाद सत्र ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ आज रात 8:30 बजे आयोजित होगा। इसमें माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा एक साथ मंच साझा करेंगी।
होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में इस संवाद का संचालन IIFA की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान करेंगी। इसमें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, उनके संघर्ष, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।
करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे IIFA अवॉर्ड्स होस्ट
8 मार्च को पहले IIFA डिजिटल अवॉड्र्स 8 मार्च को होंगे, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। तीनों एक्टर ने गुरुवार को जेईसीसी में अपनी होस्टिंग की रिहर्सल की।
9 मार्च को होने वाले IIFA अवॉड्र्स का ग्रैंड फिनाले करण जौहर और कार्तिक आर्यन की जबरदस्त होस्टिंग के साथ होगा। इस रात बॉलीवुड के कई बड़े सितारे धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे।
8 और 9 मार्च को सभी की नजरें गुलाबी नगरी पर टिकी रहेंगी, जहां IIFA की चमक बॉलीवुड के सितारों के साथ और भी दमक उठेगी।
IIFA अवॉड्र्स और सेलिब्रिटी से जुड़ी PHOTOS…

‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’, ‘कुसू कुसू’ सरीखे आइटम नंबर कर चुकीं एक्ट्रेस नोरा फतेही ने आईफा की ट्रॉफी की रेप्लिका के साथ दिया पोज।

‘द लंचबॉक्स’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘दसवीं’ जैसी फिल्में कर चुकी एक्ट्रेस निमरत कौर भी शुक्रवार को जयपुर पहुंची।

वेब सीरीज ‘स्कूप’ फेम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने आईफा की ट्रॉफी की रेप्लिका के साथ कुछ इस अंदाज में फोटो क्लिक करवाई।

म्यूजिक डायरेक्टर सचिन-जिगर भी जयपुर पहुंच चुके हैं। वह आईफा में परफॉर्म करेंगे।


गुरुवार रात आईफा के लिए जयपुर पहुंचीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा।

पुष्कर (अजमेर) में सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेत की कलाकृति बनाकर राजस्थान आने वाले हर मेहमान का अनोखे अंदाज में स्वागत किया है। रेत पर IIFA ट्रॉफी की भव्य कलाकृति बनाई है। इस पर ‘Rajasthan Welcomes You’ भी लिखा है।


………….
आईफा से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
आईफा में आ रहे शाहरुख से महंगा होटल-सुईट करीना-कपूर का:स्टार्स के लिए मेन्यू में बथुए-कैर सांगरी की सब्जी, माधुरी दीक्षित ने की डांस रिहर्सल

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अपना सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन जयपुर में कर रही है। बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होगा। इसमें 100 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज एक साथ नजर आएंगे। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस इवेंट में शामिल होने के लिए 7 मार्च को जयपुर पहुंचेंगे। (पूरी खबर पढ़ें)