बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय छात्र रोहित सिंह मूल रूप से तेलांगाना के नलगोंडा का रहने वाला था। रोहित आईआईटी के विक्रम साराभाई हॉस्टल में रहता था। उसके दोस्तों का कहना है कि वह पहले ऑनलाइन गेम खेलता था। जिससे उसे सट्टे की लत लग गई। हालांकि, मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमरे से जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। जिसमें कॉल डिटेल और मोबाइल ऐप की जांच की जाएगी।
Source link
#IIT #क #छतर #न #कय #ससइड #पख #पर #लटक #मल #शव #news #IIT #student #commits #suicide #body #hanging #fan
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-iit-student-commits-suicide-body-found-hanging-from-fan-19287474