मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए यह एक बड़ी खबर है। अब वे प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जा सकेंगे। भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षकों के अवकाश स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। अभी सीसीएल और महाकुंभ में जाने के लिए शिक्षकों के काफी आवेदन आ रहे हैं।
By Anjali rai
Publish Date: Sat, 01 Feb 2025 05:44:40 PM (IST)
Updated Date: Sat, 01 Feb 2025 05:56:19 PM (IST)
HighLights
- माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए दिशा-निर्देश।
- 15 मई तक के लिए एस्मा लागू कर दिया गया है।
- इस कारण अब शिक्षक छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे।
नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। अब मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 20 दिन का समय शेष है।ऐसे में अब शिक्षक प्रयागराज में लगे महाकुंभ हो या संतान पालन अवकाश (सीसीएलई) के लिए अवकाश नहीं ले पाएंगे। इसका कारण यह है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शासन ने एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस (एस्मा) लगाने का आदेश जारी कर दिया है। शासन ने 15 फरवरी से 15 मई तक के लिए एस्मा लागू कर दिया है।
- इस अवधि में परीक्षाओं में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्टाफ अवकाश नहीं ले पाएंगे और हड़ताल भी नहीं कर सकेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।
- मप्र बोर्ड की परीक्षा अति आवश्यक सेवा घोषित की गई है। इस वजह से परीक्षा की पूरी अवधि में एस्मा एक्ट लागू रहेगा। इस कारण अब शिक्षक छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे।
- हालांकि महाकुंभ में जाने के लिए और संतान पालन अवकाश के लिए जिला स्तर पर शिक्षकों के काफी आवेदन आ रहे हैं।
- अब तक करीब 150 आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) के पास आए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने भी शिक्षकों के अवकाश को स्वीकृत नहीं करने का आदेश जारी किए हैं।
- मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 24 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा अति आवश्यक सेवा घोषित की गई है। इस वजह से परीक्षा की पूरी अवधि में एस्मा एक्ट लागू रहेगा।
सीसीएल के कई आवेदन आए
परीक्षा के पहले कई शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सीसीएल व अन्य तरह की छुट्टी के लिए आवेदन लगा रहे हैं। डीईओ कार्यालयों में कई शिक्षकों के आवेदन पेंडिंग हैं।
कमिश्नर व कलेक्टर की पांच फरवरी को होगी बैठक
- मप्र बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी संभाग कमिश्नर व कलेक्टरों की वीडियाे कांफ्रेसिंग पांच फरवरी को आयोजित की जा रही है।
- इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं कि माशिमं द्वारा आयोजित परीक्षाएं वर्ष 2024-25 की व्यवस्थाओं के संबंध में पांच फरवरी को दोपहर 12 से दो बजे तक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-teachers-of-madhya-pradesh-will-not-be-able-to-go-to-prayagraj-maha-kumbh-esma-implemented-regarding-board-exams-8378739
#IMP #News #मधय #परदश #क #शकषक #नह #ज #पएग #परयगरज #महकभ #बरड #परकष #क #लकर #एसम #लग