IND v AUS: टीम इंडिया की उम्मीदों पर मौसम ना फेर दे पानी, सिडनी में बारिश के साये के बीच खतरे में WTC फाइनल – India TV Hindi
IND vs AUS, 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 4 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया ने सीरीज में आगाज तो जीत से किया था लेकिन 4 टेस्ट मैच के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज में बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया के सामने हार को टालने की बड़ी चुनौती है। ऐसे में सिडनी में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम हो गया है। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की फाइनल की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा और फिर यही दुआ मनानी होगी ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर एक भी जीत नसीब ना हो। हालांकि सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने पर भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा क्योंकि श्रीलंका में दोनों टेस्ट हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
वैसे तो भारतीय टीम की कोशिश की सिडनी टेस्ट में अपनी पूरी ताकत झोंकने की होगी लेकिन एक चीज ऐसी है जिस पर किसी का भी बस नहीं हैं। हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो है मौसम। दरअसल, सिडनी टेस्ट में मौसम भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती पैदा कर सकता है। सिडनी टेस्ट का आगाज 3 जनवरी से होगा। पहले 3 दिन तो बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन चौथे और 5वें दिन के खेल को मौसम थोड़ा प्रभावित कर सकता है। मैच शुरू होने से एक दिन पहले भी बारिश होने की आशंका है।
आखिरी दिन बारिश का खतरा
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जनवरी को सिडनी में 57 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इसके बाद अगले 4 दिन बारिश का ज्यादा खतरा नहीं है लेकिन सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन यानी 7 जनवरी को 80 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो मैच ड्रॉ हो सकता है जो टीम इंडिया बिल्कुल भी नहीं चाहेगी। टीम इंडिया किसी भी सूरत में सिडनी टेस्ट अपने नाम करना चाहेगी ताकि उसकी WTC फाइनल की उम्मीदें बरकरार रहें।
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#IND #AUS #टम #इडय #क #उममद #पर #मसम #न #फर #द #पन #सडन #म #बरश #क #सय #क #बच #खतर #म #WTC #फइनल #India #Hindi