0

IND v AUS: मेलबर्न में दूसरे दिन टूटेगा सहवाग का महारिकॉर्ड? हिटमैन रचेंगे बहुत बड़ा कीर्तिमान – India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट का मेलबर्न में शानदार अंदाज में आगाज हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे सेशन में विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 86 ओवर में 311/6 का स्कोर बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके। स्टीव स्मिथ पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। डेब्यू टेस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास (60) और उस्मान ख्वाजा (57) ने अर्धशतक ठोके। दोनों ने ओपनिंग साझेदारी में 89 रन जोड़े। इसके अलावा मार्नश लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली। 

पहले दिन के बाद अब भारतीय गेंदबाजों की नजरें दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहले ही सेशन में 350 के भीतर ऑलआउट करने पर लगी होंगी। ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसने के लिए दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को भी शानदार खेल दिखाना होगा वरना टीम इंडिया पर मैच में पिछड़ने का खतरा पैदा हो जाएगा। यही नहीं, बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल पर पारी का आगाज करने की अहम जिम्मेदारी होगी। इस दौरान रोहित शर्मा के पास नया इतिहास रचने का भी मौका होगा।

दूसरे दिन टूट सकता है रिकॉर्ड

दरअसल, रोहित शर्मा के पास मेलबर्न टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग का बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। रोहित पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग के रिकॉर्ड के तोड़ने के काफी करीब हैं। अगर हिटमैन बॉक्सिंग डे टेस्ट में 4 छक्के जड़ने में कामयाब रहते हैं तो वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा के नाम अभी 114 पारियों में 88 छक्के दर्ज हैं जबकि सहवाग ने 180 टेस्ट पारियों में 91 छक्के जड़े थे। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज 

  • वीरेंद्र सहवाग – 180 पारियों में 91 छक्के
  • रोहित शर्मा – 114 पारियों में 88 छक्के
  • एमएस धोनी – 144 पारियों में 78 छक्के
  • रवींद्र जडेजा – 114 पारियों में 69 छक्के
  • ऋषभ पंत – 71 पारियों में 68 छक्के

यह भी पढ़ें:

मेलबर्न टेस्ट में पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा करिश्मा, BGT में 9 साल बाद बना खास कीर्तिमान

टेस्ट क्रिकेट में दिखा अनोखा नजारा, एक ही टेस्ट में 6 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू, बना बड़ा कीर्तिमान

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #मलबरन #म #दसर #दन #टटग #सहवग #क #महरकरड #हटमन #रचग #बहत #बड #करतमन #India #Hindi
[source_link