0

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में दिखा Beer Snake, सिराज को आया गुस्सा, जानें क्या है ये? – India TV Hindi

Image Source : X
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबले एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ अजीब सा देखने को मिला। भारत में ऐसा कभी भी नहीं देखा गया है। दरअसल एक फैन बीयर स्नेक (Beer Snake) के साथ नजर आया। अब आप सोच रहे होंगे कि यह बीयर स्नेक भला होता क्या है। ऐसे में आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

क्या होता है बीयर स्नेक 

बीयर स्नेक के बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसे देशों में क्रिकेट स्टेडियम में बीयर पीने की पूरी इजाजत होती है। ऑस्ट्रेलिया में फैंस को कई बार कैमरे पर बीयर पीते हुए देखा गया है। मगर भारत के किसी भी स्टेडियम में बीयर पीना तो दूर स्टेडियम में किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ लेना जाना तक बैन है। जिसके कारण भारत में बहुत कम लोग ही बीयर स्नेक के बारे में जानते हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका में कई बार फैंस को बीयर स्नेक के साथ देखा गया है। दरअसल स्टेडियम में बीयर पीने के बाद फैंस खाली बीयर के गिलास को एक साथ इकट्ठा करते हैं। जिसके बाद गिलास को सांप का आकार देकर स्टेडियम में इधर-उधर लेकर जाते हैं। इसी टर्म को बीयर स्नेक का नाम दिया जाता है।

सिराज को क्यों आया गुस्सा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई फैन को बीयर स्नेक के साथ देखा गया। दरअसल ये फैन बीयर स्नेक के साथ साइट स्क्रीन के ऊपर से उस वक्त गुजर रहा था, जब मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन को बल्लेबाजी कर रहे थे। लाबुशेन ने साइट स्क्रीन पर हलचल देखते हैं सिराज को गेंद फेंकने से रोक दिया। इस बात से सिराज बेहद गुस्सा हो गए और उन्होंने गेंद को बल्लेबाज की तरफ फेंक दिया। रिप्ले में पता चला कि वह फैन बीयर स्नेक के साथ स्क्रीन के इस पार से उस पार जा रहा था। सिराज के गुस्से का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: दूसरे दिन इतने बजे शुरू होगा मुकाबला, वीकेंड पर जल्दी उठने की टेंशन हुई दूर

IND vs AUS: बुमराह को नहीं मिल रहा ऋषभ पंत का साथ, विकेट के पीछे हो रहा अजीबोगरीब खेल

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #एडलड #टसट #म #दख #Beer #Snake #सरज #क #आय #गसस #जन #कय #ह #य #India #Hindi
[source_link