0

IND vs AUS: एशिया के बाहर लगातार फेल हो रहा ये बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ बुरी तरह फ्लॉप – India TV Hindi

Image Source : GETTY
शुभमन गिल और मीतीश रेड्डी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 17 ओवर में 51 रन बनाए हैं, लेकिन उनके चार विकेट गिर चुके हैं। टीम इंडिया की शुरुआत इस मुकाबले में बेहद खराब रही। जब यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनके बाद आए शुभमन गिल भी कुथ खास नहीं कर सके और वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली 4 रन और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हो गए। इनमें टीम इंडिया का एक बल्लेबाज ऐसा भी है जो एशिया के बाहर लगातार फेल हो रहा है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं।

लगातार एशिया के बाहर हो रहे फ्लॉप

टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। इस सीरीज के दौरान फैंस को गिल के काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन गिल पूरी सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2021 में गाबा में 91 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से वह लगातार फ्लॉप ही हुए हैं। एशिया के बाहर उसके बाद से एक भी पारी में वह 40 रन का स्कोर तक पार नहीं कर सके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रनों का है। गिल का ऐसा खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। उन्हें जल्द से जल्द अपनी इस कमजोरी पर काम करने की जरूरत है।

गिल का फॉर्म में लौटना जरूरी

एशिया के बाहर पिछली 16 पारियों में गिल ने सिर्फ 267 रन बनाए हैं। उनका स्कोर 1, 28, 31, 10, 36, 26, 2, 29*, 10, 6, 18, 13, 4, 17, 8, 28 है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक दो मैचों की तीन पारियों में 60 रन बनाए हैं। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 31 रन का रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया को अच्छा करना है तो शुभमन गिल का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। वहीं अगर वह और कुछ दिनों तक इस तरह से फ्लॉप प्रदर्शन करते हैं तो टेस्ट टीम में उनकी जगह भी खतरे में आ जाएगी। भारतीय टीम को अगले दो टेस्ट मैच मेलबर्न और सिडनी में खेलना है। इन दोनों वेन्यू पर गिल के लिए इस खराब फॉर्म के साथ बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: बुमराह ने याद दिलाई अपनी धाकड़ बल्लेबाजी, आज भी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका कोई बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर के महान कीर्तिमान के करीब पहुंचा ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, क्या इसी सीरीज में टूट जाएगा रिकॉर्ड

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #एशय #क #बहर #लगतर #फल #ह #रह #य #बललबज #ऑसटरलय #म #भ #हआ #बर #तरह #फलप #India #Hindi
[source_link