Sam Konstas Set To Debut For Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम है, क्योंकि जो टीम मैच जीतेगी वह सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के आखिरी टेस्ट मैचों के लिए युवा ओपनर नाथन मैक्सवीनी को बाहर कर दिया था और उनकी जगह टीम में सैम कोंस्टास की एंट्री करवाई थी। वह पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर की तरफ से शतक भी लगाया था। अब वह चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है।
बेहतरीन फॉर्म में हैं कोंस्टास
युवा सैम कोंस्टास ने बिग बैश लीग 2024-25 में सिडनी थंडर टीम की तरफ से डेब्यू भी किया, जिसमें भी उनका शानदार फॉर्म देखने को मिला है। वह बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच ने कहा कि सेलेक्टर टोनी डोडेमाडे ने आज सुबह कोंस्टास को डेब्यू के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमने शुरू से ही कहा था। उम्र कोई बाधा नहीं थी। उसने दिखाया है कि उसके पास शॉट्स की भरमार है, विरोधियों पर दबाव बनाने की क्षमता है। उसे अवसर मिला है। हम वास्तव में उसके लिए उत्साहित हैं।
सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा प्लेयर बनेंगे। केवल इयान क्रेग, पैट कमिंस और टॉम गैरेट ने ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उनसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। कोंस्टास की उम्र अभी 19 साल और 83 दिन है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा इयान क्रेग हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 साल और 239 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
फर्स्ट क्लास मैचों में दिखाया है दम
सैम कोंस्टास ने अभी तक 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 718 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। वह एक लिस्ट-ए मैच भी खेल चुके हैं। इसके अलावा दो टी20 मैचों में उनके नाम पर 56 रन दर्ज हैं। अब अगर वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी परमानेंट जगह बना सकते हैं, क्योंकि डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित ओपनर नहीं ढूंढ पाई है।
यह भी पढ़ें:
मनु भाकर को मिल सकता है खेल रत्न, खेल मंत्रालय ने दिया जवाब; फाइनल लिस्ट नहीं हुई तय
Vinod Kambli: ‘मैं जिंदा हूं’, अस्पताल में भर्ती होने के बाद विनोद कांबली का पहला रिएक्शन आया सामने
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #क #बच #चथ #टसट #म #डबय #करग #य #घतक #खलड #अचनक #हआ #बड #ऐलन #India #Hindi
[source_link