0

IND vs AUS: खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड, तोड़ने के कगार पर खड़े विराट कोहली – India TV Hindi

Image Source : GETTY
विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे हैं। सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 06 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर मेहनत कर रही हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने शतक जड़ा। विराट कोहली के शतक के कारण टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस शतक के कारण उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। इसी बीच विराट कोहली एक और महारिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर खड़े हैं। यह रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है।

तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 81 शतक दर्ज हैं। इन 81 शतक में विराट कोहली ने 29 शतक एशिया के बाहर बनाए हैं। विराट कोहली इस सीरीज के दौरान एक और शतक जड़ देते हैं तो, वह एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले एशियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर के नाम भी एशिया के बाहर 29 शतक है। विराट कोहली इस लिस्ट में उनके बराबर पर हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में 18 शतक के साथ मौजूद हैं। वह भी एक शतक लगते ही राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या को पछाड़ सकते हैं।

एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले एशियाई बल्लेबाज

  1. विराट कोहली – 29 शतक
  2. सचिन तेंदुलकर – 29 शतक
  3. रोहित शर्मा – 18 शतक
  4. राहुल द्रविड़ – 18 शतक
  5. सौरव गांगुली – 18 शतक 
  6. कुमार संगकारा – 18 शतक
  7. सनथ जयसूर्या – 18 शतक

टीम इंडिया इस सीरीज में कर रही कमाल

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता था। सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल नहीं खेल सके थे। मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम काफी कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का स्टार खिलाड़ी हुआ फिट, भारत के खिलाफ खेलेगा दूसरा टेस्ट

बांग्लादेश ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, शाकिब अल हसन को इस कारण से किया गया बाहर

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #खतर #म #आय #सचन #तदलकर #क #एक #और #महरकरड #तडन #क #कगर #पर #खड #वरट #कहल #India #Hindi
[source_link