IND vs AUS Boxing Day Test: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली है। स्मिथ का ये उनके टेस्ट करियर का 34वां शतक है, वहीं इस सीरीज में स्मिथ लगातार दूसरा शतक भी लगाने में कामयाब हुए हैं। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ था तो स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे, वहीं इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के साथ जहां 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की तो वहीं 167 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया। स्मिथ ने अपने इस शतक के दम पर कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया, जिसमें उन्होंने जो रूट को भी एक खास लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है।
भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने स्मिथ
स्टीव स्मिथ का जहां ये उनके टेस्ट करियर का 34वां शतक है तो वहीं भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में स्मिथ 11वां शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। स्टीव स्मिथ ने इस शतक के साथ जो रूट को पीछे छोड़ने का काम किया है जिसमें वह अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 10 शतकीय पारी खेली है। वहीं स्मिथ ने अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जहां केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है तो वहीं सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है, जिसमें दोनों ही प्लेयर्स ने 34-34 शतक लगाए थे।
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी
स्टीव स्मिथ – 11 शतक
जो रूट – 10 शतक
रिकी पोंटिंग – 8 शतक
विवियन रिचर्ड्स – 8 शतक
गैरी सोबर्स – 8 शतक
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में स्मिथ का 5वां शतक
26 दिसंबर को शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के नाम से भी पहचाना जाता है, जिसमें स्मिथ का ये 5वां शतक है और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का काम किया है। पोंटिंग ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के इतिहास में कुल 4 शतकीय पारियां खेली थी। इस लिस्ट में मैथ्यू हेडन सबसे ऊपर हैं जिनके नाम बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कुल 6 शतकीय पारियां दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में दिखा अनोखा नजारा, एक ही टेस्ट में 6 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू, बना बड़ा कीर्तिमान
अंग्रेज बल्लेबाज की धमाकेदार सेंचुरी, एक ही झटके में कर ली 11 खिलाड़ियों की बराबरी
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #टम #इडय #क #खलफ #सटव #समथ #क #ऐतहसक #शतक #India #Hindi
[source_link