भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, जिसमें टीम इंडिया अभी पर्थ में तीन दिनों का इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मुकाबले के पहले दिन जहां केएल राहुल और चोटिल हो गए थे तो वहीं उससे पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान सरफराज खान चोटिल हो गए थे। अब दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है जो स्लिप में फील्डिंग के दौरान अपने हाथ को चोटिल कर बैठे हैं। ऐसे में उनके पर्थ में खेले जाने वाले इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई है।
चोट लगते ही मैदान से बाहर चले गए शुभमन गिल
शुभमन गिल को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो में आई खबर के अनुसार पर्थ के वाका स्टेडियम में दूसरे इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान स्लिप फील्डिंग के समय गिल अपने बाएं हाथ की उंगली को चोटिल कर बैठे जिसके बाद वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए। शुभमन गिल जहां पहले ओपनिंग में जिम्मेदारी को संभालते थे तो वहीं यशस्वी जायसवाल के डेब्यू के बाद से उन्हें नंबर-3 की पोजीशन पर खेलने का मौका दिया गया। हालांकि यदि कप्तान रोहित शर्मा पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले इस सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो इस स्थिति में गिल को ओपनिंग में जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
पहले दिन 2 बार बल्लेबाजी करने उतरे थे शुभमन गिल
इंट्रा स्क्वाड मैच के पहले दिन के खेल में शुभमन गिल को 2 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने पहली बार में 28 रनों की पारी खेली थी और नवदीप सैनी की गेंद पर गली में कैच आउट हो गए थे। वहीं इसके बाद जब गिल को दूसरी बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने दिन के अंत तक खेलते हुए 42 रन बनाए थे। शुभमन गिल अपने करियर में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं, जिसमें पिछली बार जब टीम इंडिया ने गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी तो उसमें शुभमन गिल ने ओपनिंग में काफी अहम जिम्मेदारी निभाई थी।
ये भी पढ़ें
जेक पॉल ने माइक टाइसन को हराया, आठ राउंड तक चले मुकाबले में ऐसे दर्ज की जीत
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए भारत का पूर्व अंडर 19 कप्तान बन गया विदेशी खिलाड़ी, जानें कारण
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #टम #इडय #क #लए #खड #हई #एक #और #मसबत #अब #शभमन #गल #हए #चटल #India #Hindi
[source_link