0

IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, रोहित शर्मा के इस बयान से मची हलचल – India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद काफी निराश नजर आए। रोहित शर्मा ने इस दौरान मीडिया से खुलकर बात भी की है। रोहित ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी बात की है। कुछ दिन पहले खबरें सामने आई थी कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं। शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी कर ली है, लेकिन नेशनल टीम में अभी भी फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है। रोहित शर्मा ने इन्हीं मुद्दों को लेकर खुलकर चर्चा की है।

रोहित शर्मा ने कही ये बात

रोहित ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच के बाद शमी की फिटनेस पर बात की और बताया कि शमी के घुटने में फिर से सूजन आ गई है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम शमी पर ध्यान रख रहे हैं, क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उनके घुटने में सूजन आ गई थी, जिससे टेस्ट मैच खेलने की उनकी तैयारियों में दिक्कत आई। हम सावधानी से काम करना चाहते हैं, ताकि उन्हें कोई और चोट या दर्द न हो।

रोहित ने यह भी बताया कि टीम शमी के बारे में पूरी तरह सुनिश्चित होना चाहती है और उन्हें जल्दबाजी में नहीं लाना चाहती। रोहित ने कहा कि हम शमी को पूरी तरह फिट देखना चाहते हैं, क्योंकि काफी समय हो चुका है। हम उसे दबाव में नहीं डालना चाहते। पेशेवर निगरानी टीम उसकी फिटनेस पर ध्यान दे रही है, और उसी के अनुसार हम फैसला करेंगे।

पिछले साल करवाई थी सर्जरी

शमी पिछले साल टखने की चोट के कारण सर्जरी करवा चुके थे और लगभग एक साल तक खेल से बाहर रहे। उन्होंने हाल ही में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर में वापसी की और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल रहे हैं। वे 9 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलने के लिए तैयार हैं।अगर बीसीसीआई की मेडिकल टीम और फिजियो उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाते हैं, तो उनकी फिटनेस पर खास ध्यान दिया जाएगा। एडिलेड में भारत की हार के बाद अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का मुकाबला 1-1 से बराबर हो चुका है।

यह भी पढ़ें

IND vs BAN: बांग्लादेश ने दूसरी बार जीता U-19 एशिया कप का खिताब, फाइनल में टीम इंडिया की हार

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को मिला रोहित शर्मा का साथ, उनके गुस्से को बताया सही

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #टम #इडय #क #लग #एक #और #बड #झटक #रहत #शरम #क #इस #बयन #स #मच #हलचल #India #Hindi
[source_link