India vs Australia 1st Test Match Time in India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का रोमांच शुरू हो चुका है। पहले दिन दोनों टीमों ने अपना अपना शानदार खेल दिखाया। हालांकि पहले दिन के खेल के बाद अभी ये नहीं कहा जा सकता कि कौन सी टीम भारी पड़ रही है। लेकिन दूसरे दिन का खेल काफी ज्यादा अहम हो जाएगा। जो टीम इस दिन बाजी मारेगी, मैच में काफी आगे निकल जाएगी। इस बीच आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि दूसरे दिन का मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा। टाइम को अभी नोट कर लीजिए, नहीं तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी छूटने का खतरा बना रहेगा।
सुबह जल्दी शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैच भारतीय समय अनुसार सुबह जल्दी शुरू हो रहे हैं। केवल एक ही मुकाबला ऐसा है, जो भारत में पूरे दिन खेला जाएगा। ये मैच पिंक बॉल टेस्ट होगा और ऑस्ट्रेलिया के हिसाब से डे नाइट मुकाबला होगा। ये मैच भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा, जो शाम को पांच बजे तक चलेगा। अभी जो टेस्ट चल रहा है, वो इससे भी पहले शुरू हो रहा है। पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर टॉस हुआ और ठीक 7 बजकर 50 मिनट पर मुकाबला शुरू हो गया। अब दूसरे दिन भी सुबह सात बजकर 50 मिनट पर मैच शुरू हो जाएगा।
टीम इंडिया की दूसरे दिन जल्दी आ सकती है बैटिंग
पहले दिन टीम इंडिया के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी की और उसके भी सात विकेट गिर गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के केवल तीन ही बल्लेबाज बचे हैं। यानी भारतीय टीम ने अगर पहले ही दिन की तरह अपनी गेंदबाजी जारी रखी तो पूरी संभावना है कि पहले दिन सुबह एक घंटे के भीतर ऑस्ट्रेलियाई पारी सिमट जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी फिर से शुरू होगी। भारतीय टीम चाहेगी कि पहली पारी के आधार पर कुछ लीड ली जाए, ताकि आखिरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम रनों का पीछा करने के लिए उतरे तो उसके सामने बड़ा लक्ष्य हो।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ये मुकाबले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे हैं। इसकी प्वाइंट्स टेबल ऑस्ट्रेलिया और भारत दूसरे नंबर पर है। यानी ये मुकाबला दुनिया की पहले और दूसरी नंबर की टीम के बीच हो रहा है। इसलिए सभी की नजर इस पर बनी हुई है। इसी सीरीज से तय होगा कि क्या टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी, या फिर बाहर हो जाएगी। भारत की हरसंभव कोशिश होगी कि किसी भी हालत में ये मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई जाए, ताकि आगे के बचे हुए चार मैचों में सीरीज जीत की संभावना बनी रहे।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन की कछुआ चाल ने दिला दी साल 1984 की याद, तब इस खिलाड़ी ने तो अनोखा ही काम किया
ऋषभ पंत ने किया जोरदार धमाका, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #दसर #दन #कतन #बज #शर #हग #मकबल #नट #कर #लजए #टइम #नह #त #छट #जएग #टम #इडय #क #बटग #India #Hindi
[source_link