IND vs AUS: नीतीश रेड्डी टेस्ट में ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी – India TV Hindi
Nitish Reddy Top Scorer Four Times In His First Six Innings: भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे बड़ी खोज के तौर पर नीतीश रेड्डी सामने आए हैं। पर्थ टेस्ट मैच में डेब्यू करने के साथ रेड्डी ने जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया है उसके बाद उनकी जगह टीम इंडिया में पूरी तरह अब पक्की हो चुकी है। मेलबर्न के स्टेडियम में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में नीतीश के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 114 रनों की पारी खेलने के साथ टीम इंडिया पर मंडरा रहे फॉलोआन के खतरे को टाला बल्कि ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर अधिक बड़ी बढ़त लेने से भी रोका। नीतीश ने अपनी शतकीय पारी के दम पर एक ऐसा कारनामा भी किया जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।
पहली 6 पारियों में से चार बार नंबर-7 या उससे नीचे खेलते हुए टॉप स्कोरर रहने वाले पहले खिलाड़ी
नीतीश रेड्डी ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 6 पारियां खेली हैं, जिसमें से 4 बार वह टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। नीतीश ने अपनी पहली 6 पारियों में 41, 38, 42, 42, 14 और 114 रनों की पारी खेली। इसमें से चार पारियां ऐसी हैं जिसमें वह टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस पारी में बनाने में कामयाब हुए हैं। इसी के साथ नीतीश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो अपनी पहली 6 टेस्ट पारियों में से चार बार नंबर-7 या उससे नीचे खेलते हुए टीम की तरफ से टॉप स्कोरर रहे हैं।
सुनील गावस्कर और हैरी ब्रूक के क्लब का भी हिस्सा बने नीतीश रेड्डी
मेलबर्न टेस्ट में 114 रनों की शतकीय पारी खेलने के साथ नीतीश रेड्डी अब सुनील गावस्कर और हैरी ब्रूक के एक खास क्लब का भी हिस्सा बन गए हैं। नीतीश से पहले टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ गावस्कर और ब्रूक ही ऐसे 2 खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी पहली 6 टेस्ट पारियों में चार में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस सीरीज में नीतीश रेड्डी के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन 5 पारियों में टीम इंडिया ऑल आउट हुई है उसमें से चार में रेड्डी टॉप स्कोरर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
बॉक्सिंग डे टेस्ट में अब लगा ऐतिहासिक दोहरा शतक, इस बल्लेबाज ने बना दिया सबसे बड़ा स्कोर
ICC के बड़े अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 4 खिलाड़ी, नहीं मिली किसी भारतीय को जगह
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#IND #AUS #नतश #रडड #टसट #म #य #करनम #करन #वल #बन #पहल #खलड #India #Hindi