IND vs AUS पांचवां टेस्ट, दूसरा दिन: भारत 176 रन से आगे, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1; खेल सुबह 5 बजे शुरू होगा
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल आज सुबह 5 बजे से शुरू होगा। शुक्रवार को भारत पहली पारी में 185 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 9 रन पर एक विकेट गंवा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा का विकेट खो दिया, वह 2 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 5 टेस्ट की सीरीज में होम टीम फिलहाल 2-1 से आगे है।
पहले दिन बोलैंड ने 4 विकेट लिए
स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट लिए।
सिडनी टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। करीब 75 ओवर के खेल में 11 विकेट गिरे। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 185 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया से स्कॉट बोलैंड को 4, मिचेल स्टार्क को 3 और पैट कमिंस को 2 विकेट मिले। भारत से ऋषभ पंत ने 40, रवींद्र जडेजा ने 26, बुमराह ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…
कोंस्टास ने बुमराह को उकसाया, ख्वाजा आउट
जसप्रीत बुमराह सीरीज में 31 विकेट ले चुके हैं।
पहले दिन के आखिरी ओवर में सैम कोंस्टास नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंदबाज बुमराह से बहस करते नजर आए। दोनों के बीच कुछ देर बहस हुई, जिसके बाद बुमराह ने स्ट्राइक एंड पर मौजूद उस्मान ख्वाजा को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। पढ़ें पहले दिन के टॉप मोमेंट्स…
कप्तान रोहित ने खुद को ड्रॉप किया
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 24 टेस्ट में कप्तानी की।
सिडनी टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खराब बैटिंग फॉर्म के बाद खुद को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर लिया। वह सीरीज में 6.20 की औसत से 31 रन ही बना सके थे। उनसे पहले 2014 में एमएस धोनी ने भी ऑस्ट्रेलिया में ही टीम को सीरीज नहीं जिता पाने के बाद टेस्ट से संन्यास ले लिया था। पढ़ें पूरी खबर…
[full content]
Source link
#IND #AUS #पचव #टसट #दसर #दन #भरत #रन #स #आग #ऑसटरलय #क #सकर #खल #सबह #बज #शर #हग