IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया था। इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की काफी आलोचना की गई। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले को 295 रनों से जीता था। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम नए प्लान के साथ आना चाहेगी। इस मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया है। जहां उन्होंने कहा है कि अगले मैच में टीम नई गेंदबाजी प्लान के साथ आएगी।
भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका तब लगा जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए। इंजरी के कारण वह दूसरा मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। इसी बीच जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड अगले मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं। बोलैंड ने खुलासा किया कि पर्थ में हार के बाद एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के खिलाफ उनकी टीम की योजनाओं में कुछ बदलाव होंगे।
क्या बोले बोलैंड
तेज गेंदबाज हेजलवुड को मांसपेशियों में खिंचाव है। जिसके कारण वह बाहर हुए हैं। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड टीम इंडिया को परेशान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बोलैंड ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था और भारत को पहले भी काफी परेशान कर चुके हैं। बोलैंड ने भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के बीच पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद मीडिया से बात की और उन्होंने कहा कि हमने बतौर टीम सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात की है। मैं आपको वे बातें नहीं बताऊंगा लेकिन हमारे पास काफी अच्छी योजनायें है। पर्थ में खिलाड़ियों को फिर से देखने के बाद इसमें थोड़ा बदलाव कर सकते हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने रचा इतिहास
बोलैंड ने अपने बयान में आगे कहा कि निश्चित रूप से यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने भी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। हम अगले हफ्ते इस बारे में शायद बातचीत करेंगे और हमारी योजना में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमने पहले मैच में जो किया था, वो अच्छा था। आपको बता दें कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की जिसके बाद विराट कोहली ने अपना 30वां टेस्ट शतक बनाया। इन पारियों के कारण ही ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट गंवाना पड़ा।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS PM XI: दूसरे दिन के खेल को लेकर हुआ बड़ा फैसला, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी
PCB चीफ ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिया बड़ा बयान, कहा क्रिकेट की जीत जरूरी
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #भरत #स #हर #क #बद #घबर #गय #ऑसटरलय #दसर #टसट #म #अपनएग #नय #पलन #India #Hindi
[source_link