0

IND vs AUS: मेलबर्न में सामने आई बड़ी चूक, क्या कोहली के पीछे पड़ा ये शख्स? – India TV Hindi

Image Source : GETTY
बॉक्सिंग-डे टेस्ट: रोहित और कोहली के पास मैच के दौरान मैदान के अंदर पहुंचा शख्स।

IND vs AUS Boxing Day Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के पहले सेशन के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। एक शख्स जो स्टेडियम में मैच देखने आया था वह स्टैंड से कूदकर सीधे मैदान के अंदर पहुंच गया, जिसमें वह पहले सीधे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंचा और उसके बाद विराट कोहली के पास जाकर कंधे पर हाथ रख उनके साथ फोटो खिंचाई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मैदान के अंदर एंट्री करने के साथ उस शख्स को वहां से पकड़कर बाहर लेकर गए। हालांकि इस घटना के बाद एमसीजी में प्लेयर्स की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल जरूर खड़ा हो गया है।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 97वें ओवर में हुई घटना

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें दूसरे दिन के खेल में जब उनकी पहली पारी के 97वें ओवर में अचानक एक शख्स स्टैंड से कूदकर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए सीधे मैदान पर उस समय फील्डिंग कर रहे भारतीय प्लेयर्स के पास जा पहुंचा। इसमें उसने पहले स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा के पास जाने की कोशिश की लेकिन बाद में वह शख्स सीधे विराट कोहली के पास पहुंच गया। वहीं इस शख्स को देखकर सभी ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि ये वही व्यक्ति है जो साल 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान कोहली के पास पहुंचा था, जिसमें उसकी दोनों में उसकी टी-शर्ट पर लिखा मैसेज भी लगभग वैसा ही है।

स्टीव स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया पहुंचा मजबूत स्थिति में

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें स्टीव स्मिथ के बल्ले से बेहतरीन 140 रनों की पारी देखने को मिली, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाया। स्मिथ अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिसमें ये उनका टीम इंडिया के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक भी था। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में गेंद से बुमराह का कमाल देखने को मिला जो 4 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, रूट और पोटिंग सहित सभी को छोड़ दिया पीछे

पाकिस्तान के खिलाफ हुआ बड़ा करिश्मा, साल 1951 के बाद पहली बार बना ऐतिहासिक कीर्तिमान

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #मलबरन #म #समन #आई #बड #चक #कय #कहल #क #पछ #पड #य #शखस #India #Hindi
[source_link