0

IND vs AUS, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया में अब महिला टीम भरेगी हुंकार, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे LIVE – India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुरूष टीमें जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में बिजी हैं तो वहीं दोनों देशों की महिला टीमें वनडे सीरीज में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम एलेन बॉर्डर फील्ड पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की नजरें आस्ट्रेलिया में अपना रिकॉर्ड दुरूस्त करके अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों का आगाज करने पर होंगी। अक्टूबर में T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रही भारतीय टीम ने पिछले महीने न्यूजीलैंड को घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। ऑस्ट्रेलिया की चुनौती हालांकि भारत के लिये हमेशा कठिन रही है जिसने यहां अब तक सोलह वनडे में से चार ही जीते हैं। पिछली बार 2021 में यहां तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था। वहीं पिछले करीब नौ महीने से इस प्रारूप में नहीं खेली गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की नजरें अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले खुद को आजमाने पर लगी होंगी 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) पहला वनडे मैच लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • तारीख: 5 दिसंबर 2024
  • वेन्यू: एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2′
  • लाइव स्ट्रीमिंग:डिज्नी+ हॉटस्टार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे हेड टू हेड

  • कुल मैच खेले गए: 53
  • ऑस्ट्रेलिया जीता: 43
  • भारत जीता: 10

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे हेड टू हेड

  • कुल मैच खेले गए: 16
  • ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
  • भारत जीता: 4

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन स्कुट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, जॉर्जिया वोल।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर और साइमा ठाकोर।

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#IND #AUS #1st #ODI #ऑसटरलय #म #अब #महल #टम #भरग #हकर #जनए #कब #और #कस #दख #सकग #LIVE #India #Hindi
[source_link