India vs Australia 3rd Test Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 445 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जब ओपनर यशस्वी जाययसवाल पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया के अहम चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। अब चौथे दिन रोहित शर्मा और केएल राहुल को विकेट पर टिककर बैटिंग करनी होगी।
IND vs AUS 3rd Test मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #3rd #Test #4th #Day #Live #कपतन #रहत #शरम #हए #आउट #आध #भरतय #टम #पवलयन #लट #India #Hindi
[source_link