0

IND vs AUS Pink Ball Test: टीम इंडिया के सहायक कोच का बड़ा बयान – India TV Hindi

Image Source : GETTY
टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन के खेल को लेकर जताया वापसी का भरोसा।

IND vs AUS Pink Ball Test: एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले दिन का खेल पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम पर रहा। पिंक बॉल से हो रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया की पहली पारी को सिर्फ 180 रनों के स्कोर पर समेट दिया था, जिसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन का खेल दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो गया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने की होगी तो वहीं भारतीय टीम उनकी इस पारी को जल्द खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसको लेकर टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट का बयान भी पहले दिन के खेल के बाद सामने आया है।

हम अभी भी इस मैच में हैं

रयान टेन डोशेट ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कहा कि मुझे पता है कि दोनों टीमों के स्कोर को देखने के बाद सभी को एक बड़ा अंतर दिख रहा है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हम अभी भी इस मुकाबले में पूरी तरह से हैं और दूसरे दिन के खेल में कुछ बदलाव के साथ हम फिर से वापस आ जाएंगे। वहीं असिस्टेंट कोच ने ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी के प्रदर्शन की भी तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा कि हम उनसे बहुत खुश हैं, मुझे लगता है कि पहले मैच में हमें 150 रन तक पहुंचाना अद्भुत था। जिस तरह से उन्होंने अपना काम किया। जाहिर है कि वह अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रहे हैं। अभी थोड़ा काम करना बाकी है। वह बहुत नए हैं, उन्होंने बहुत कम समय में वह सबकुछ किया है जो एक युवा खिलाड़ी कर सकता है और हमें लगता है कि उनमें बहुत क्षमता है।

इस वजह से अश्विन बने प्लेइंग 11 का हिस्सा

टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है, जिसमें उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया है जिन्होंने वाशिंगटन सुंदर की जगह ली। इसको लेकर सहायक कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि आखिरी टेस्ट मैच से पहले हम बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहते थे और पहले टेस्ट मैच में नितीश को जिस तरह से खेलते हुए देखा, उसे देखते हुए हमने सोचा कि हम इस समय सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी को चुन सकते हैं और हमें लगता है कि इन परिस्थितियों में अश्विन के विकेट लेने की संभावना अधिक है।

ये भी पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्या फेंकी इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज गेंद?

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 में इस भारतीय खिलाड़ी को मिली डायरेक्ट एंट्री, लिस्ट में नोवाक जोकोविच का भी नाम शामिल

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #Pink #Ball #Test #टम #इडय #क #सहयक #कच #क #बड #बयन #India #Hindi
[source_link