India vs Australia Prime Minister XI Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा, जो पिंक बॉल से होगा। इसकी तैयारियों के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिन का प्रैक्टिस मैच 30 नवंबर से खेलना था। लेकिन पहले दिन बारिश सबसे बड़ी विलेन बन गई और मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। अब दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच 50-50 ओवर्स का मैच होगा। ताकि भारतीय प्लेयर्स को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का अभ्यास करने का मौका मिले।
IND vs AUS PM XI के बीच मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #Test #Live #इतन #बज #शर #हग #दसर #दन #क #खल #थड #दर #म #हग #टस #India #Hindi
[source_link