IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन – India TV Hindi
भारतीय क्रिकेट टीम
India Playing XI against Bangladesh in Champions Trophy 2025: इंग्लैंड का वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 20 फरवरी को अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम इंडिया अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। ये मैच भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए काफी अहम होगा क्योंकि दोनों ही टीम की कोशिश जीत से अपने अभियान का आगाज करने की होगी। हालांकि भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिल पाएगी क्योंकि वह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारत को अपने पहले मैच के लिए काफी सोच-समझकर प्लेइंग इलेवन चुननी होगी। आइए जानते वो 11 भारतीय खिलाड़ी, जो बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में मैदान पर नजर आ सकते हैं।
भारतीय टॉप आर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली का होना तय है। रोहित और गिल पारी का आगाज करते नजर आएंगे। इसके बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आएंगे। इसके बाद मामला थोड़ा फंस सकता है क्योंकि भारतीय स्क्वॉड में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रुप में 2-2 धाकड़ विकेटकीपर-मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि पंत और केएल दोनों में से किसको बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जाए।
पंत और केएल में किसी एक को चुनना चुनौती
ऋषभ पंत के पास बल्लेबाजी से किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता है तो वही इस प्रारूप में राहुल ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज है। राहुल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 452 रन बनाए थे और विकेटकीपिंग भी की थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2, 10 और 40 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद केएल को प्लेइंग इलेवन में चुने जाने की संभावना ज्यादा है क्योंकि पंत इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेले थे। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन को देखते हुए केएल को मौका मिलने के चांस ज्यादा नजर आते हैं। हार्दिक पांड्या की जगह भी पक्की है।
गेंदबाजी का शमी और अर्शदीप पर दारोमदार
स्पिन गेंदबाजी विभाग का जिम्मा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अनुभवी रवींद्र जडेजा के हाथों में होगा। तीनों स्पिनरों की तिकड़ी किसी भी टीम के बल्लेबाजों को रोकने में बेहद कारगर साबित हो सकती है। हालांकि दुबई की पिचों को देखते हुए 3 स्पिनरों की जगह 2 स्पिनर को भी खिलाया जा सकता है। ऐसे में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह के अलावा हर्षित राणा की भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#IND #BAN #चपयस #टरफ #क #पहल #मच #म #ऐस #ह #सकत #ह #टम #इडय #क #पलइग #इलवन #India #Hindi