आज का मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। यहां के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच के बारे में कहा जाता है कि यह पिच सपाट है और यहां बड़े स्कोर खड़े किए जा सकते हैं। यानी बल्लेबाजों के पक्ष में यह पिच साबित हो सकती है। जहां तक मौसम की बात है तो रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के समय बादल छाए रहने की संभावना भी जताई गई है।
अगर आप भी भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के इस मैच का घर बैठे आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां पर उपलब्ध करवा रहे हैं।
IND vs BAN 3rd T20 Live मैच कब खेला जाएगा?
भारत बांग्लादेश के बीच तीसरा T20 मैच आज शनिवार, 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।
IND vs BAN 3rd T20 Live मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बांग्लादेश के बीच तीसरा T20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs BAN 3rd T20 Live मैच कितने बजे होगा शुरू?
भारत बांग्लादेश के बीच तीसरा T20 मैच सायं 7.00 बजे से शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 6.30 बजे किया जाएगा।
IND vs BAN 3rd T20 Live मैच टीवी पर कैसे देखें लाइव?
भारत बांग्लादेश के बीच तीसरा T20 मैच आप घर बैठे टीवी पर देख सकते हैं। T20 सीरीज के इस मैच को आप Sports 18 नेटवर्क पर देख पाएंगे।
IND vs BAN 3rd T20 Live मैच कैसे देखें ऑनलाइन?
भारत बांग्लादेश के बीच तीसरा T20 मैच Jio Cinema पर ऑनलाइन Live Stream के जरिए देखा जा सकता है।
Source link
#IND #BAN #3rd #T20 #Live #भरत #करग #बगलदश #क #सपड #सफ #तसर #T20 #मच #यह #दख #फर
https://hindi.gadgets360.com/internet/india-vs-bangladesh-third-t20-match-how-to-watch-live-score-on-jio-cinema-tv-sports-18-dream-11-news-6773043