सीरीज में भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जिसमें मयंक यादव, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है। गेंदबाजी में भी बदलाव है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इसलिए अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई पर सबकी नजरें होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर यानी आज, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को, और तीसरा मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच दिल्ली में होगा।
अगर आप भी भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के मैचों का घर बैठे आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां पर उपलब्ध करवा रहे हैं।
IND vs BAN T20 Live मैच कब खेला जाएगा?
भारत-बांग्लादेश पहला T20 मैच आज रविवार, 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।
IND vs BAN T20 Live मैच कहां खेला जाएगा?
भारत-बांग्लादेश पहला T20 मैच ग्वालियर, मध्य प्रदेश के श्री माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs BAN T20 Live मैच कितने बजे होगा शुरू?
भारत-बांग्लादेश पहला T20 मैच सायं 7.00 बजे से शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 6.30 बजे किया जाएगा।
IND vs BAN T20 Live मैच टीवी पर कैसे देखें लाइव?
भारत-बांग्लादेश पहला T20 मैच आप घर बैठे टीवी पर देख सकते हैं। T20 सीरीज के मैचों को आप Sports 18 नेटवर्क पर देख पाएंगे।
IND vs BAN T20 Live मैच कैसे देखें ऑनलाइन?
भारत-बांग्लादेश पहला T20 मैच Jio Cinema पर ऑनलाइन Live Stream के जरिए देखा जा सकता है।
Source link
#IND #BAN #T20 #Live #भरतबगलदश #क #बच #T20 #मच #आज #यह #दख #फर
https://hindi.gadgets360.com/internet/india-vs-bangladesh-t20-how-to-watch-live-score-on-jio-cinema-tv-sports-18-dream-11-news-6727212