0

IND vs ENG: राजकोट पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया अक्षर पटेल का ट्रैवल व्लॉग – India TV Hindi

IND vs ENG: राजकोट पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया अक्षर पटेल का ट्रैवल व्लॉग – India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले को टीम इंडिया जीत चुकी है और वह 2-0 से आगे चल रहे हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल करने चाहेगी। ताकि वे इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सके। भारतीय टीम इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए राजकोट पहुंच गई है। यह मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा।

राजकोट में टीम इंडिया

भारतीय टीम ने सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला था। इस मैच को 2 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया राजकोट पहुंची है। चेन्नई से राजकोट पहुंचने का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्रैवल व्लॉग के रूप में शेयर किया है। इस ट्रैवल व्लॉग में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और टी20 टीम के उप कप्तान अक्षर पटेल नजर आ रहे हैं। वह इस व्लॉग में होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

शानदार फॉर्म में टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सीरीज के पहले और दूसरे मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफी इंप्रेस किया। सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को कम स्कोर का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 13 ओवर अंदर उसे चेज भी कर लिया। इसके बाद दूसरे मैच में तिलक वर्मा की बल्लेबाजी काफी शानदार रही।

टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड का स्क्वाड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#IND #ENG #रजकट #पहच #टम #इडय #BCCI #न #शयर #कय #अकषर #पटल #क #टरवल #वलग #India #Hindi