IND vs NZ फाइनल फैंटेसी-11: भारतीय बैटर शुभमन गिल को चुन सकते हैं कप्तान, गेंदबाज शमी को उप कप्तान बना सकते हैं
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।
मैच में फैंटेसी-11 के लिए आप भारतीय बैटर शुभमन गिल को कप्तान चुन सकते हैं और व मोहम्मद शमी को उप कप्तान चुन सकते हैं।
विकेटकीपर: विकेट के तौर पर केएल राहुल को चुन सकते हैं।
- चैंपियंस 2025 के खेले 4 मैच में उन्होंने 106 रन बनाए हैं। इस साल खेले 7 मैचों में 97.53 की स्ट्राइक से 158 रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 7 वनडे में 294 रन बनाए हैं।
बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल, विराट कोहली, रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को चुन सकते हैं।
- शुभमन गिल-चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 4 मैचों में 78.89 की स्ट्राइक से 157 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 7 ODI मैचों में 92.65 की स्ट्राइक से 449 रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 11 मैचों में 108.62 की स्ट्राइक से 592 रन बनाए हैं।
- विराट कोहली-चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 4 मैचों में 83.14 की स्ट्राइक से 217 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 6 ODI मैचों में 84.56 की स्ट्राइक से 274 रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 32 मैचों में 95.55 की स्ट्राइक से 1656 रन बनाए हैं।
- रचिन रवींद्र- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 3 मैच में 226 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 7 मैचों में 376 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ खेले 3 मैच में 94 रन बनाए हैं।
- केन विलियम्सन– चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 4 मैच में 189 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 7 मैचों में 414 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ खेले 30 मैच में 1228 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को चुन सकते हैं।
- रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 4 मैच में 4 विकेट लेने के साथ ही 18 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 6 मैचों में 10 विकेट लेने के साथ ही 41 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 15 मैचों में 377 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट लिए हैं।
- मिचेल सैंटनर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 4 मैचों में 4.85 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 10 मैचों में 16 विकेट लेने के साथ ही 60 रन भी बनाए हैं। भारत के खिलाफ अब तक खेले 24 मैचों में 291 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट भी लिए हैं।
- ग्लेन फिलिप्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 4 मैचों में 7.14 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए हैं। वहीं इस साल खेले 10 मैचों में 319 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी लिए हैं। भारत के खिलाफ अब तक खेले 9 मैचों में 128 रन बनाए हैं।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और विलियम ओरूर्क को शामिल कर सकते हैं।
- मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी के खेले चार मैचों में 4.96 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 6 मैचों में 5.49 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 10 विकेट लिए हैं। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक खेले 15 मैचों में 37 विकेट ले चुके हैं।
- वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 2 मैच में 4.55 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 7 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 3 मैचों में 4.83 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं।
- विलियम ओरूर्क चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 4 मैच में 5.86 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 6 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 10 मैचों में 5.80 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 15 विकेट लिए हैं। वहीं भारत के खिलाफ खेले 1 मैच में एक विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें? भारतीय बैटर शुभमन गिल को कप्तान चुन सकते हैं और मोहम्मद शमी को उप कप्तान चुन सकते हैं।

[full content]
Source link
#IND #फइनल #फटस11 #भरतय #बटर #शभमन #गल #क #चन #सकत #ह #कपतन #गदबज #शम #क #उप #कपतन #बन #सकत #ह