भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीता था। वहीं सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार कमबैक किया है। उन्होंने टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में 9 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस मैच के बाद अब यह सीरीज काफी रोमांचक हो गई है। सीरीज का तीसरा मुकाबला अब काफी रोमांचक होने वाला है। यह मैट जीतने वाली टीम इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी।
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ताकि ओस के कारण मैच की दूसरी पारी में रन चेज आसान हो सके। उनके इस फैसले के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने 62 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंच सकी। हालांकि रिचा घोष का भी योगदान रहा। रिचा ने इस मुकाबले में 17 गेंदों पर 32 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने आसानी से चेज किया टारगेट
मैच की दूसरी पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट मिला था। जिसे उनकी टीम ने सिर्फ 15.4 ओवक में ही चेज कर लिया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक विकेट खोए। रन चेज के दौरान टीम की कप्तान हेले मैथ्यूज कमाल के फॉर्म में नजर आईं। उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंदों पर 85 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके जड़े। मैथ्यूज ने ओर का पूरी तरह से फायदा उठाया। उनके अलावा कियाना जोसेफ ने 38 रन और शेमाइन कैम्पबेले ने 29 रनों की पारी खेली। सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा। इसी दिन सीरीज के विजेता का फैसला होगा।
यह भी पढ़ें
टीम से बाहर किए जाने के बाद इमोशनल हुआ ये खिलाड़ी, भगवान से लगाई गुहार
WTC: गाबा टेस्ट ड्रॉ होने पर भी टीम इंडिया खेल सकती है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, ये हैं समीकरण
Latest Cricket News
Source link
#INDW #WIW #वसटइडज #न #जत #दसर #ट20 #टम #इडय #क #खलफ #आसन #स #जत #मच #India #Hindi
[source_link