डाउनडिटेक्टर की वेबसाइट के अनुसार, डिज्नी हॉटस्टार के आउटेज की शुरुआत रिपोर्ट सुबह 11.35 बजे के आसपास दर्ज की गई। यह दोपहर 12.30 बजे पीक पर थी, जब 519 यूजर्स ने आउटेज की सूचना दी थी। दोपहर 1.15 बजे के आसपास यह संख्या थोड़ी कम हुई। हालांकि उस वक्त भी 455 यूजर्स आउटेज से जूझ रहे थे।
बिजनेस टुडे ने लिखा है कि Disney+Hotstar ने आउटेज पर प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि उसके ऐप और वेब को अप्रत्याशित तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्ट्रीमिंग सर्विस ने आश्वासन दिया है कि उनकी टीम इस पर काम कर रही है ताकि समस्या जल्द ठीक हो जाए।
गैजेट्स 360 हिंदी ने दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर डिज्नी हॉटस्टार की इंडिया वेबसाइट और ऐप को चेक किया। दोनों ठीक काम कर रहे थे। ऐसा लगता है कि स्ट्रीमिंग सर्विस ने तकनीकी समस्या को सुलझा लिया है। हालांकि हमें आधिकारिक जानकारी का इंतजार है। यह सब तब हुआ है, जब भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का सीधा प्रसारण इस प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#IndiaAustralia #टसट #मच #क #दरन #Disney #Hotstar #हआ #डउन #यजरस #न #क #शकयत
2023-02-17 09:10:01
[source_url_encoded