0

India Open 2025: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकी, किरण जार्ज पर नजरें…

India Open 2025: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकी, किरण जार्ज पर नजरें…

Last Updated:

पीवी सिंधु इंडिया ओपन 2025 (India Open 2025) के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने से चूक गई. उन्हें क्वार्टरफाइनल मैच में इंडोनेशिया की जीएम टुनजुंग से हार का सामना करना पड़ा.

पीवी सिंधु सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई.

नई दिल्ली. पीवी सिंधु इंडिया ओपन 2025 (India Open 2025) के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने से चूक गई. उन्हें क्वार्टरफाइनल मैच में इंडोनेशिया की जीएम टुनजुंग से हार का सामना करना पड़ा. शुरुआत से ही जीएम पीवी सिंधु पर हावी नजर आ रही थी. खेल शुरू होने के कुछ सेकेंड बाद ही टुनजुंग ने 5 अंक हासिल कर लिए थे. पहले गेम के बाद स्कोर 21-9 पर खत्म हुआ था.

दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने कमाल की वापसी की और स्कोर 21-19 पर खत्म हुआ. तीसरे सेट में भी सिंधु अच्छे फॉर्म में थीं. लेकिन वह उस तरीके का लय नहीं दिखा सकी और यह मैच हार गई. तीसरे गेम के बाद स्कोर 21-17 पर खत्म हुआ था.

इससे पहले पीवी ने क्वार्टरफाइनल मैच में जापान की प्लेयर को 45 मिनट में हराया था. सिंधु ने गुरुवार को हुए मैच में जापानी खिलाड़ी पर 21-15, 21-13 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टरफाइनल में एंट्री की थी. हालांकि, अब सिंधु सेमीफाइनल में हार गई है. भारतीय फैंस की नजर किरण जॉर्ज पर है. जो  कुछ देर बाद क्वार्टरफाइनल में चीन के एचवाई वेंग से भिड़ेंगे.

homesports

India Open 2025: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकी, किरण जार्ज पर नजरें

[full content]

Source link
#India #Open #पव #सध #समफइनल #म #पहचन #स #चक #करण #जरज #पर #नजर..