0

Indian Railway की बड़ी सौगात, महाकुंभ के लिए एमपी से एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान, ये रहेगा शेड्यूल | Maha Kumbh 2025 Special Train from MP

डॉ. आंबेडकर नगर से शुरू होंगी ये ट्रेन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. आंबेडकर नगर से बलिया के मध्य दोनों दिशाओं में बलिया-डॉ. आंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल ट्रेन (09371/09372) का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 22 जनवरी, 25 जनवरी, 8 फरवरी और 22 फरवरी 2025 को डॉ. आंबेडकर नगर से चलेगी (09371)। वहीं, बलिया से यह ट्रेन 23 जनवरी, 26 जनवरी, 9 फरवरी और 23 फरवरी को इंदौर पहुंचेगी।

यह ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाज़ीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन का शेड्यूल

  • डॉ. आंबेडकर नगर से दोपहर 1:45 बजे निकलेगी और अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी।
  • बलिया से रात 11:45 बजे निकलेगी और सुबह 5:30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।

ये भी पढ़े- MP Board: 5वीं और 8वीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

एमपी के स्टेशनों से गुजरेंगी ये ट्रेनें

रेलवे ने 7 अन्य स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इनमें से 4 ट्रेनें ऐसी हैं, जो एमपी के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। यदि किसी कारण से बलिया- डॉ. आंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल ट्रेन में जगह नहीं मिलती है, तो आप इन ट्रेनों से भी महाकुंभ में शामिल होने जा सकते हैं।

उधना-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल (09031/09032) यह ट्रेन उधना से 17 जनवरी और 16 फरवरी को चलेगी। वहीं, बलिया से 18 जनवरी और 17 फरवरी को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन भरूच, विश्वामित्री, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाज़ीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी पढ़े-टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक, बोले- हम नहीं लेंगे तनख्वाह वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल (09019/09020) वलसाड़ से यह ट्रेन 8, 17, 21, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 26 फरवरी 2025 को चलेगी। वहीं, दानापुर से 9, 18, 22, 26 जनवरी और 9, 16, 20, 27 फरवरी 2025 को प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन- नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा रुट पर चलेगी।
ये भी पढ़े-Patirka Raksha Kavach Abhiyan: अनजान कॉल से बनाएं दूरी, तभी रहेंगे सेफ वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल (09021/09022) वापी से यह ट्रेन 9, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी और 7, 14, 18, 22 फरवरी 2025 को चलेगी। गया स्टेशन से यह ट्रेन 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 23 फरवरी 2025 को चलेगी। यह ट्रेन वलसाड, नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, पं. दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढ़े- यात्रियों की सेहत से जानलेवा खिलवाड़! यहां रेलवे स्टेशन पर बिकता मिला एक्सपायरी डेट का सामान विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल (09029/09030) यह ट्रेन 17 फरवरी को विश्वामित्री से और 18 फरवरी को बलिया से चलेगी। यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।

Source link
#Indian #Railway #क #बड #सगत #महकभ #क #लए #एमप #स #एक #और #सपशल #टरन #क #ऐलन #य #रहग #शडयल #Maha #Kumbh #Special #Train
https://www.patrika.com/indore-news/maha-kumbh-2025-special-train-from-mp-19245891