अंतरराष्ट्रीय तार जुड़ने की भी आशंका पुलिस को आशंका है कि इस सट्टे के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जुड़े हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि इसमें पैसे लगाने वाले लोग भारत के ही थे या फिर दूसरे देश के भी शामिल हैं। साथ ही सट्टे को संचालित करने के पीछे भी किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ हो सकता है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 10 Mar 2025 09:30:44 PM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Mar 2025 09:40:28 PM (IST)
HighLights
- सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों को पकड़ा।
- 25 करोड़ रुपये के हिसाब सहित 52 मोबाइल।
- कुल नौ लैपटाप, 35 एटीएम कार्ड किए जब्त
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्राफी के फाइनल के दौरान सट्टा संचालित करने वाले बड़े गिरोह के सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लसूड़िया क्षेत्र में बंद अपार्टमेंट के एक कमरे में एप के माध्यम से करोड़ों रुपये का सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपितों से 52 मोबाइल, नौ लैपटाॅप, 35 एटीएम कार्ड, 44 चेकबुक, दो माॅडम, चार मोबाइल चार्जर, दो लैपटाॅप चार्जर, दो रजिस्टर के अलावा करीब 25 करोड़ रुपये का हिसाब भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
- आरोपितों में 10वीं पास से लेकर इंजीनियर भी शामिल हैं। डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि स्कीम नंबर 78 स्थित मंगलम अपार्टमेंट में फाइनल के दौरान सात लोग सट्टा संचालित करते हुए मिले हैं।
- यह विनजोयएक्स और रेबेल247 नाम की वेबसाइट पर आनलाइन सट्टा खिला रहे थे।
- आरोपित सतीश निवासी राजस्थान, रवि चौधरी निवासी उज्जैन, सचिन यादव निवासी उज्जैन, मोहित नागल निवासी उज्जैन, निलेश पाटीदार निवासी रतलाम, विशाल यादव निवासी रतलाम और साहिल खान निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है।
- पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह ग्राहकों को इन वेबसाइटों की आइडी और पासवर्ड उपलब्ध करवाते थे।
- इसके बदले पहले ही एडवांस राशि जमा करवा ली जाती थी। जिन लोगों के खाते किराए पर लिए थे, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के हैं।
- किराए के खाते में जमा कर रहे थे राशि डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि जिस फ्लैट में सट्टा संचालित हो रहा था, वह अनुज गुप्ता नामक व्यक्ति का है। यहां एक वर्ष से सट्टा संचालित हो रहा था।
- सट्टा खेलने के लिए जिस साफ्टवेयर का उपयोग हो रहा था, उसे यश बहाना नाम का युवक नियंत्रण करता है। उसी के द्वारा यह सट्टा संचालित किया जा रहा था।
- आरोपित किराए पर लिए खातों में सट्टे की राशि जमा करते थे। मौके से जो सिम कार्ड मिले, वे सभी फर्जी दस्तावेजों से लिए गए थे। मामले में यश, अनुज सहित खाताधारक आदि की भी जानकारी जुटाई जा रही है
- अंतरराष्ट्रीय तार जुड़ने की भी आशंका पुलिस को आशंका है कि इस सट्टे के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जुड़े हो सकते हैं।
- ऐसे में पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि इसमें पैसे लगाने वाले लोग भारत के ही थे या फिर दूसरे देश के भी शामिल हैं। साथ ही सट्टे को संचालित करने के पीछे भी किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ हो सकता है।
Source link
#Indore #चपयस #टरफ #क #फइनल #म #चल #रह #थ #करड #क #सटट #सत #आरप #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-betting-worth-crores-was-going-on-in-final-of-champions-trophy-seven-accused-arrested-8382735