0

Indore में युवक ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘महिलाएं कानून का दुरुपयोग करती हैं… ऐसे ही उजड़ते रहेंगे परिवार’

देश में हाल के दिनों में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां महिलाओं ने अपने कानूनी अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए पति या प्रेमी के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया। पता लगाया जा रहा है कि क्या इंदौर में युवक की आत्महत्या के पीछे भी क्या ऐसा ही कोई कारण है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 21 Jan 2025 01:12:09 PM (IST)

Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 01:27:29 PM (IST)

नईदुनिया, इंदौर। इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने दो पन्नों के अपने सुसाइड नोट में लिखा कि भारत सरकार कानून बदले, क्योंकि महिलाएं कानून का दुरुपयोग करती हैं। अगर कानून नहीं बदले गए, तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि युवक किस मामले में कानून बदलने की बात कर रहा था।

अब तक की जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान नितिन बाबूलाल पडियार के रूप में हुई है, जो न्यू गोविंद कॉलोनी का निवासी था। उसकी उम्र 27 साल बताई गई है।

सामने आया था अतुल सुभाष का केस

naidunia_image

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-man-wrote-in-his-suicide-note-government-should-change-the-laws-otherwise-families-will-continue-to-be-ruined-like-this-8377608
#Indore #म #यवक #न #ससइड #नट #म #लख #महलए #कनन #क #दरपयग #करत #ह.. #ऐस #ह #उजडत #रहग #परवर