आरेापी ग्राहकों से रुपये लेकर उनकी आईडी बना देते थे। रुपयों के बदले सट्टा लगाने के लिए पाइंट मिलते थे। आरोपी पाइंट के अनुसार ही सट्टा लगाते थे। इसके तार दुबई से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों से 29 मोबाइल,2 लैपटाप,सात चेकबुक,एटीएम कार्ड,एक कम्प्यूटर मिले हैं।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Tue, 04 Mar 2025 05:45:49 PM (IST)
Updated Date: Tue, 04 Mar 2025 05:53:56 PM (IST)
HighLights
- 29 मोबाइल,2 लैपटाप,सात चेकबुक,एटीएम कार्ड जब्त।
- आरेापी ग्राहकों से रुपये लेकर उनकी आईडी बना देते थे।
- पाइंट के अनुसार ही सट्टा लगाते थे। तार दुबई से जुड़े हुए हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अपराध शाखा ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले छह सदस्यीय गिरोह को पकड़ा है।ये आरोपी वेबसाइट के माध्यम से सट्टा लगा रहे थे। पुलिस को करोड़ों रुपये का हिसाब मिला है। 29 मोबाइल,दो लैपटाप सहित अन्य सामग्री भी जब्त हुई है।
- डीसीपी(अपराध)राजेश त्रिपाठी के मुताबिक टीम ने संयोगितागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उषागंज में दबिश दी थी।
- पुलिस जब इमारत की दूसरी मंजिल पर पहुंची तो आरोपित हिमांशू खंडेलवाल निवासी महावीर नगर,रवींद्र गौतम निवासी गोंडा(उप्र),विवेक कुमार निवासी भरतपुर(राजस्थान),अमित मंडल निवासी मधुबनी(बिहार),कृष्णा कुमार निवासी मधुबनी(बिहार),कन्हैया पांडे निवासी मधुबनी(बिहार) आन लाइन सट्टा लगाते मिले।
- डीसीपी के मुताबिक वरुण””ऑनलाइन हब””वेबसाइट के माध्यम से सट्टा लगा रहे थे। आरेापी ग्राहकों से रुपये लेकर उनकी आईडी बना देते थे।
- रुपयों के बदले सट्टा लगाने के लिए पाइंट मिलते थे। आरोपी पाइंट के अनुसार ही सट्टा लगाते थे। इसके तार दुबई से जुड़े हुए हैं।
- पुलिस ने आरोपितों से 29 मोबाइल,2 लैपटाप,सात चेकबुक,एटीएम कार्ड,एक कम्प्यूटर मिले हैं।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-six-youths-arrested-while-betting-online-on-website-accounts-worth-crores-seized-8382086
#Indore #वबसइट #पर #ऑनलइन #सटट #लगत #छह #यवक #गरफतरकरड #क #हसब #जबत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-six-youths-arrested-while-betting-online-on-website-accounts-worth-crores-seized-8382086