हीरा कारोबारी घनश्याम ढोलकिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश के सूरत का बड़े हीरा कारोबारी समूह हमेशा अपने कर्मचारियों को फ्लैट, कार, एफडी के तोहफे देकर हमेशा चर्चा में रहता है। इस समूह के घनश्याम ढोलकिया बुधवार को इंदौर आए। उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। ढोलकिया ने कहा कि उनके पिता ने सिखाया है कि विश्वास और मेहनत से ही व्यापार की सफलता का मूलमंत्र है। इसे लगातार बरकरार खना पड़ता है।
उन्होंने देश के हीरा मार्केट को लेकर कहा कि इंडिया में इस मार्केट में ग्रोथ है, जबकि चायना और अमेरिका में हीरा उद्योग मंदा पड़ा है। हमारे देश के सिर्फ 3 प्रतिशत लोग ही आभूषणों में हीरे का उपयोग करते है।
97 प्रतिशत लोगों के पास लोगों को हम जोड़ना चाहते है। ढोलकिया ने कहा कि अभी देश में 10 से 15 प्रतिशत महिलाएं नौकरी पेशा या उद्यमी है। जब यह आंकड़ा 60 से 70 प्रतिशत तक हो जाएगा तो देश में हीरे की तंगी हो जाएगी,क्योकि महिलाएं हीरे को बहुत पसंद करती है। तब देश में डायमंड की डिमांड इतनी बढ़ेगी कि देश में तैयार होने वाले हीरों की खपत देश में हो जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में हीरे की खदानें कम है।
खदानें मिलने में सात-आठ साल लग जाते है। यदि विश्व में दस डायमंड निकलता है तो उसमें से 9 की मैन्यूफेक्चरिंग हमारे देश में होती है। 90 प्रतिशत हीरा गुजरात में बनता है,क्योकि वहां दक्ष कर्मचारी है। इस उद्योग अच्छा रोजगार भी दे रहा है। अब नए लोग भी इस इंडस्ट्री में आ रहे है। सालभर का प्रशिक्षण लेकर कोई भी इस काम में दक्ष हो सकता है।
Source link
#Indore #हर #करबर #ढलकय #बल #दश #म #सरफ #तन #परतशत #लग #क #पस #ह #हर #बढ #रह #ह #डमड
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-diamond-trader-dholakia-said-only-three-percent-people-in-the-country-have-diamonds-demand-is-increa-2024-10-09
2024-10-09 01:22:12