0

Indore Airport Bomb Threat: इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Share

इंदौर के देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी ने इसको लेकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। ई-मेल में लिखा है कि ‘याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवाला देशों से हम अकेला टक्कर लिया है।’

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 09:18:11 AM (IST)

Updated Date: Sat, 05 Oct 2024 09:26:45 AM (IST)

देवी अहिल्याबाई होलकर बाई एयरपोर्ट। फाइल फोटो

HighLights

  1. इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच।
  2. ई-मेल एनआईएल विषय नाम से जनरलशिवा मेल आईडी से आया था।
  3. धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी कर दिया गया है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Airport Bomb Threat)। शुक्रवार को देवी अहिल्याबाई होलकर बाई एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अज्ञात आइडी से एक धमकी भरा ई-मेल आया है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्रसिंह कौरव ने इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। धमकीभरा ई-मेल शुक्रवार सुबह 10.59 बजे एनआईएल विषय नाम से जनरलशिवा मेल आईडी से आया था। इस मेल में लिखा है- ‘याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवाला देशों से हम अकेला टक्कर लिया है।’ इस मेल के अंत में जय महाकाल जय आदिशक्ति भी लिखा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।

इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे सुधार कार्य के लिए आधा दर्जन उड़ानों का बदलेगा समय

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे का सुधार कार्य किया जाना है। नवंबर माह से यह कार्य शुरू हो सकता है। इसके लिए देर रात और सुबह संचालित होने वाली आधा दर्जन उड़ानों का शेड्यूल बदल गया है।यह उड़ाने विंटर सीजन की शुरुआत 27 अक्टूबर से बदले समय पर संचालित होगी। इसमें पुणे और बेंगलुरु से आने वाली देर रात्रि की उड़ाने और सुबह की इंदौर से बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर और जबलपुर जाने वाली उड़ाने बदले समय पर संचालित होगी।

इंदौर एयरपोर्ट पर 2754 मीटर लंबे रनवे का रूटीन सुधार कार्य किया जाना है। यह कार्य रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जाएगा। करीब एक साल चलने वाले कार्य से देर रात संचालित होने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही थी। विमान कंपनियों ने देर रात्रि संचालित होने वाली उड़ानों का समय बदल दिया है।

इससे अंतरराष्ट्रीय शारजाह उडान का समय भी बदल रहा है और यह उड़ान इंदौर से 15 मिनट पहले रात्रि 11.55 बजे रवाना होगी। 6ई 284 फ्लाईट पुणे से रात्रि 1.40 बजे रवाना होकर रात्रि 2.50 बजे इंदौर पहुंचती थी, लेकिन विंटर सीजन से यह उड़ान सुबह 5 बजे पुणे से रवाना होकर सुबह 6.10 बजे इंदौर आएगी। इसी तरह फ्लाईट 6ई 748 बेंगलुरु से रात्रि 10.40 बजे रवाना होकर 12.25 बजे इंदौर आती थी। 27 अक्टूबर से यह उड़ान एक घंटा पहले रात्रि 11.20 बजे इंदौर आ जाएगी।

सुबह की उड़ानों का भी बदला समय

इंदौर से सुबह पांच बजे से 6 बजेे तक की उड़ानों का समय भी 27 सितंबर से बदल रहा है। इसमें बेंगलुरु जाने वाली सुबह 5 बजे वाली उड़ान इंदौर से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी। वहीं मुंबई उड़ान सुबह 5.30 बजे के स्थान पर 6.40 बजे, जयपुर उड़ान सुबह 6 बजे के स्थान पर 6.20 बजे और जबलपुर उड़ान सुबह 6.10 बजे के स्थान पर सुबह 7.10 बजे इंदौर से उड़ान भरेगी।

Source link
#Indore #Airport #Bomb #Threat #इदर #एयरपरट #क #बम #स #उडन #क #धमक #बढई #गई #सरकष
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-airport-bomb-threat-bomb-threat-to-indore-airport-security-beefed-up-8354191
2024-10-05 03:56:45