0

Indore Bhavna Murder Case: इंदौर पुलिस ने सुलझाई भावना की मौत की गुत्थी, मुख्य आरोपी के यहां मिले महिला के कपड़े

मध्य प्रदेश के इंदौर में आधी रात को कुछ युवक घायल अवस्था में युवती को कार से लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उसकी आंख में गोली लगी थी। युवती की पहचान भावना सिंह के रूप में हुई, जो मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थी और इंदौर में रहकर ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 22 Mar 2025 11:24:45 AM (IST)

Updated Date: Sat, 22 Mar 2025 11:26:01 AM (IST)

महालक्ष्मी नगर स्थित घटनास्थल की फोटो जहां शराब की बोतल के साथ पिस्टल भी रखी है। इनसेट- भावना सिंह

HighLights

  1. आंख में गोली लगने के बाद अस्पताल में छोड़ भाग गए थे दोस्त
  2. इलाज के दौरान हो गई थी मौत, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
  3. दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही इंदौर पुलिस

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। 28 वर्षीय भावना सिंह की मौत की गुत्थी उलझ गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी आशु यादव के दोस्तों को हिरासत में लिया है। एक दोस्त ने बताया कि आशु मूलत: दतिया का है। वह प्रॉपर्टी का कारोबार करता था।

गोली चलने के बाद उसने दोस्त को कॉल कर कहा था कि भावना ने मजाक-मजाक में पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। पुलिस के मुताबिक, आशु जिस मकान में रहता है वह महालक्ष्मी नगर (आर सेक्टर) निवासी दीपक शर्मा का है। उसका अनुबंध पीयूष अवस्थी निवासी सिद्धीपुरम कॉलोनी खंडवा, रोहित दयानी निवासी कंपू रोड गिर्द ग्वालियर, कान्हा गोयल निवासी स्टारलिंग स्काय लाइन और राहुल शर्मा निवासी सांपरारा पोहरी शिवपुरी के नाम से किया गया था।

प्रॉपर्टी का काम करता था आशु, आखिरी लोकेशन बायपास मिली

  • आशु प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम बताता था। मकान की तलाशी में पुलिस को आशु के नाम के दस्तावेज व महिला के वस्त्र मिले हैं। जांच में पता चला उसका भाई मुकुल यादव और दोस्त स्वस्ति राय (ग्वालियर) भी साथ रहती थी।
  • पड़ोसी प्रहलाद जायसवाल के मुताबिक, उसने लोगों से कहा था कि ऑनलाइन कारोबार करता है। होली पर स्वस्ति की मां भी मिलने आई थी। पुलिस को कमरे से एक एफआईआर की प्रति भी मिली है जो आशु द्वारा किशनगंज थाना में दर्ज करवाई गई थी।
  • उसका खाना खाने के दौरान ढाबे पर कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, आरोपितों के मोबाइल बंद हो गए हैं और आखिरी लोकेशन रिंग रोड की मिली है। पुलिस ने पिस्टल और 10 कारतूस जब्त कर लिए हैं।

naidunia_image

फोन चार्ज करते ही बजी घंटी, सहेली ने बताई पहचान

पुलिस को मौके पर एक फोन भी मिला। टीआइ तारेश सोनी ने उसे चार्ज किया तो एक युवती का कॉल आया। उसने बताया कि फोन भावना का है। वह कुछ दिनों पूर्व ही मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने इंदौर गई है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है।

भावना ने प्रापर्टी ब्रोकर से भी कमरे के लिए संपर्क किया था। हत्या की खबर सुनकर भावना की सहेली इंदौर के लिए रवाना हो गई। उधर आधार कार्ड पर दर्ज पते पर मुरार थाने की पुलिस को भेजा, लेकिन पता गलत निकला।

यहां भी क्लिक करें – इंदौर में युवती की आंख में लगी गोली, अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए दोस्त, इलाज के दौरान मौत

भावना ने मजाक में ट्रिगर दबाया…

पुलिस को घर के हॉल में चार गिलास मिले हैं। इससे शक है पार्टी में आशु के साथ मुकुल, स्वस्ति और भावना ही थी। बीयर और एनर्जी ड्रिंक की कैन के अलावा खून से सना भावना का पर्स भी मिला है। उसमें आधार और पैन कार्ड मिला है। डीसीपी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद आरोपी बढ़ा दिए जाएंगे। मकान से माउजर के साथ शराब और बीयर की कई बोतलें मिलीं।

Source link
#Indore #Bhavna #Murder #Case #इदर #पलस #न #सलझई #भवन #क #मत #क #गतथ #मखय #आरप #क #यह #मल #महल #क #कपड
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-bhavna-singh-murder-case-indore-police-solved-the-mystery-of-bhavna-death-woman-clothes-found-at-the-main-accused-place-8383718