0

Indore Chain Snatching: इंदौर में रंगपंचमी पर गेर देखने राजवाड़ा पहुंचे 100 लोगों के गले से सोने की चेन गायब

इंदौर के राजवाड़ा चौक पर रंगपंचमी के दिन बड़ी संख्या में लोग गेर देखने पहुंचे थे। इस दौरान चोरों ने 100 से ज्यादा लोगों के गले से सोने की चेन चोरी कर ली। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 21 Mar 2025 10:54:58 AM (IST)

Updated Date: Fri, 21 Mar 2025 11:00:11 AM (IST)

रंगपंचमी की गेर में भीड़ में चोरों का गिरोह था सक्रिय। फाइल फोटो

HighLights

  1. इंदौर शहर के राजवाड़ा चौक पर रंगपंचमी के दिन बड़ी चेन चोरी।
  2. चोरों ने 100 से ज्यादा लोगों को बनाया यहां पर अपना निशाना।
  3. कई लोग घर पहुंचे तब याद आया कि गले से गायब हो गई है चेन।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Chain Snatching)। राजवाड़ा चौक पर रंगपंचमी पर बुधवार को चोर सौ से ज्यादा महिला-पुरुषों की चेन लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जेब काटने की तो पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। एमजी रोड पुलिस के मुताबिक बंसू दिलीप व्यास निवासी गणेशधाम कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। वे दोपहर को गेर देखने आई थीं।

दिलीप के साथ कृष्णपुरा छत्री के पास खड़ी थी। गले में दो चेन थीं। घर जाने पर पता चला चेन गायब है। थाने पहुंची तो पता चला पूरा थाना शिकायतियों से भरा था। बंसू के साथ नीतेश देवकरण गुप्ता निवासी जूना रिसाला, नयनीश विजय अग्रवाल निवासी मियाग्रा एवेन्यु विद्यानगर, पवन सत्यनारायण सोलंकी निवासी अनुराधा नगर की भी चेन चोरी हुई है।

घर पहुंचे तब पता चला चेन चली गई

टीआई विजय सिसोदिया के मुताबिक इसी तरह संकेत अनिल कुमार जैन निवासी बर्फानीधाम कॉलोनी, आरती राय निवासी सुखलिया की शिकायत पर भी केस दर्ज किया है। होली के कारण पीड़ितों को शुरू में घटना का पता ही नहीं चला। घर जाने पर चेन-पैंडल गायब देख कर थाने पहुंचे हैं।

घेरा बनाकर की वारदात

नयनीश के मुताबिक चोरी शातिर बदमाशों की गैंग ने की है। टारगेट करने के बाद टोली ने चारों तरफ से घेरा और धक्का-मुक्की कर कटर से चेन काट ली। रात तक थाने में शिकायतकर्ताओं का तांता लगा रहा। पुलिस ने एक एफआइआर में कई आवेदक जोड़े हैं।

टीआई के मुताबिक अभी तक तीन केस दर्ज हुए हैं। करीब 10 लोगों की चेन गायब होने की जानकारी मिली है। अपराध शाखा ने बुधवार को ही दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के गिरोह को पकड़ा है।

Source link
#Indore #Chain #Snatching #इदर #म #रगपचम #पर #गर #दखन #रजवड #पहच #लग #क #गल #स #सन #क #चन #गयब
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-chain-snatching-thieves-steal-gold-chains-of-over-100-people-on-rangpanchami-8383606