0

Indore City Bus Stop: इंदौर में अब सिटी बस स्टाप पर मिलेगा वाई-फाई व मोबाइल-लैपटाप चार्जर

इंदौर शहर में सिटी बस के सभी बस स्टाप का स्वरूप जल्द बदलेगा। एआईसीटीएसएल द्वारा मुरैना की कंपनी को शहर में 200 बस स्टाप बनाने का जिम्मा दिया गया है। इन बस स्टाप पर यात्रियों को वाई-फाई सुविधा के अलावा मोबाइल-लैपटाप चार्जर भी मिलेगा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 20 Feb 2025 10:22:26 AM (IST)

Updated Date: Thu, 20 Feb 2025 11:33:15 AM (IST)

इंदौर में बॉम्बे हॉस्पिटल सिटी बस स्टाप।

HighLights

  1. बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर डेमो के रूप में बनाया बस स्टाप।
  2. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाए जाएंगे बस स्टाप।
  3. बस स्टाप पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर शहर में सिटी बस के सभी बस स्टाप का स्वरूप भी जल्द बदलेगा। फिलहाल बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे के पास अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा मुरैना की कंपनी को शहर में 200 बस स्टाप बनाने का जिम्मा दिया गया है।

कंपनी ने फिलहाल बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर डेमो के रूप में एक बस स्टाप तैयार किया है। इस बस स्टाप पर यात्रियों को वाई-फाई सुविधा के अलावा मोबाइल-लैपटाप चार्जर भी मिलेगा। अभी जो बस स्टाप बनाया है उसकी छत को पारदर्शी रखा गया है।

ऐसे में बस स्टाप पर बैठने वाले यात्रियों को धूप से परेशान नहीं होना होगा। एआईसीटीएसएल के प्रोजेक्ट प्रभारी अभिनव चौहान के मुताबिक, अभी डेमो के रूप में बस स्टाप तैयार किया है। यात्रियों की जरूरत के मुताबिक, बस स्टाप की डिजाइन में बदलाव भी किए जाएंगे।

naidunia_image

इंदौर में 600 बस स्टाप बनाने की है योजना

  • 200 बस स्टाप एआईसीटीएसएल बनाएगा
  • 400 बस स्टाप आईडीए बनाएगा

बस स्टाप पर मिलेगी ये सुविधाएं

  • वाई-फाई
  • सीसीटीवी सर्विलांस
  • मोबाइल चार्जर यूएसबी पोर्ट
  • पब्लिक इंफार्मेशन सिस्टम
  • रूट मैप
  • आठ से 10 यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सी
  • दिव्यांगों के लिए रैंप

naidunia_image

बस स्टाप पर विज्ञापन से कंपनी करेगी कमाई

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कंपनी बस स्टाप का निर्माण कर रही। बस स्टाप पर स्क्रीन लगा उस पर विज्ञापन से कंपनी कमाई करेगी। एक बस स्टाप के निर्माण पर लगभग 16 लाख रुपये खर्च का आंकलन किया गया है। प्रति बस स्टाप प्रतिमाह कंपनी 11,500 रुपये एआईसीटीएसएल को देगी।

इस तरह 200 बस स्टाप से एआईसीटीएसएल को 23 लाख रुपये प्रतिमाह और दो करोड़ 76 लाख रुपये सालाना कमाई होगी। कंपनी को 15 साल के लिए बस स्टाप के संचालन का दिया जिम्मा दिया गया है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-city-bus-stops-to-get-wi-fi-mobile-charging-facilities-8380480
#Indore #City #Bus #Stop #इदर #म #अब #सट #बस #सटप #पर #मलग #वईफई #व #मबइललपटप #चरजर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-city-bus-stops-to-get-wi-fi-mobile-charging-facilities-8380480