इंदौर के सांवेर क्षेत्र में नाबालिग की हत्या कर शव रिंगनोदिया पहाड़ी पर फेंकने का मामला सामने आया। आरोपी चोरी के माल के बंटवारे को लेकर विवाद के बाद नाबालिग को मारा और शव फेंक दिया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर शव बरामद किया।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 12 Jan 2025 08:45:49 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Jan 2025 08:45:49 PM (IST)
HighLights
- नाबालिग की हत्या कर शव पहाड़ी पर फेंका।
- हत्या का कारण चोरी के माल का बंटवारा था।
- आरोपितों के जैकेट पर खून के निशान मिले थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सांवेर थाने की धरमपुरी चौकी के अंतर्गत रिंगनोदिया की पहाड़ी पर नाबालिग की हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है। अशोकनगर जिले के मुंगावली में कुछ दिन पहले तीन बदमाश चोरी कर फरार हुए थे। इनमें से एक सांवेर की चाय-नाश्ते की दुकान पर ही काम करता था।
चोरी के सामान का बंटवारा करने और शराब पीने तीनों आरोपित रिंगनोदिया की पहाड़ी पर चले गए। यहां बंटवारे की बात पर तीनों का विवाद हो गया। इसमें दो आरोपितों ने मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी और शव पहाड़ी से फेंक दिया।
मुंगावली पुलिस ने जब आरोपितों को पकड़ा और तीसरे के बारे में पूछताछ की तो हत्या की बात स्वीकारी। शनिवार देर रात पुलिस ने पहाड़ी से शव बरामद किया।
चोरी कर दुर्गेश के पास लाते थे समान
पुलिस के अनुसार राहुल अहिरवार निवासी मुंगावली, दुर्गेश वाल्मीकि निवासी 60 फीट रोड एरोड्रम रोड, इंदौर और नाबालिग तीनों दोस्त थे। नाबालिग और राहुल चोरी कर चोरी का सामान दुर्गेश के पास लाते थे और दुर्गेश उसे बिकवाने का काम करता था। इसके बाद तीनों अपना हिस्सा बांट लेते थे।
दुर्गेश लेकर गया था रिंगनोदिया पहाड़ी पर
दो दिन पहले राहुल और नाबालिग ने मुंगावली के सूने मकान में 20 लाख रुपये की चोरी की। इसमें नकद व गहने शामिल हैं। इसके बाद दोनों उज्जैन से इंदौर आए। इंदौर में आने के बाद वे एरोड्रम रोड पर दुर्गेश से मिले। तीनों ने शराब पीने की योजना बनाई। दुर्गेश दोनों को ई-रिक्शा से रिंगनोदिया लेकर पहुंचा।
शराब पीने के बाद विवाद
रिंगनोदिया पहुंचने के बाद तीनों शराब पीने के लिए पहाड़ी पर गए, जहां पर चोरी के माल के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते राहुल और दुर्गेश ने नाबालिग को पहले चाकू मारा। इसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर शव रिंगनोदिया की पहाड़ी से नीचे फेंक दिया।
मल्हारगंज क्षेत्र के होटल से आरोपितों को पकड़ा
राहुल और दुर्गेश हत्या करने के बाद मल्हारगंज स्थित एक होटल में चले गए थे। इस बीच मुंगावली पुलिस को आरोपितों के इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली। विजयनगर थाना पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर मुखबिर सक्रिय किए।
जैकेट में खून के निशान
पुलिस को पता चला कि आरोपित मल्हारगंज स्थित एक होटल में हैं। विजयनगर थाना पुलिस ने आरोपितों को होटल से हिरासत में लिया। इस दौरान एक के जैकेट पर खून के निशान भी पुलिस को मिले।
पुलिस ने राहुल और दुर्गेश से नाबालिग के बारे में पूछताछ की तो पहले दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे। जब पुलिस ने सख्ती की तो दोनों ने रिंगनोदिया में नाबालिग की हत्या करने बात कही।
पहाड़ी से शव किया बरामद
विजयनगर पुलिस ने इसकी सूचना सांवेर पुलिस को दी। शनिवार रात विजयनगर थाना पुलिस, सांवेर पुलिस और मुंगावली पुलिस रिंगनोदिया पहाड़ी पर पहुंची। यहां से नाबालिग आरोपित का शव बरामद किया।
नाबालिग आरोपित और राहुल पर पहले भी चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। इस मामले में ग्रामीण एसपी हितिका वासल का कहना है कि शव मिलने पर हमने मर्ग कायम किया है। जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के अनुसार प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-crime-news-dispute-over-distribution-of-stolen-goods-miscreants-killed-minor-companion-and-threw-him-from-hill-8375920
#Indore #Crime #चर #क #समन #क #बटवर #म #ववद #बदमश #न #नबलग #सथ #क #हतय #कर #पहड़ #स #फक