पति और पत्नी के बीच ठेकेदार से रुपए लेने पर विवाद हुआ था। गुस्से में पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद रात भर हत्या को आत्महत्या में तब्दील करने पर जुट गया। बच्चों से भी झूठ बुलवाया, लेकिन पुलिस ने अकेले में बात की, तो बड़ा बेटा टूट गया।
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 19 Mar 2025 09:56:02 AM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Mar 2025 09:56:02 AM (IST)
HighLights
- चौकीदारी करता था परिवार और झोपड़ी में रहता था
- पत्नी भी काम करती थी, उसी के पैसों पर हुआ विवाद
- आरोपी पति पर केस दर्ज कर किया गया गिरफ्तार
नईदुनिया प्रतिनिधि , इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर डाली। रातभर हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश करता रहा। छोटे बच्चों को भी उसने झूठे बयान रटाए।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बच्चे से अकेले में पूछताछ की, तो टूट गया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

चौकीदारी करता था परिवार, झोपड़ी में रहता था
- टीआई तारेश सोनी के मुताबिक, 46 वर्षीय शीला निवासी सिद्ध विहार कॉलोनी की मौत हुई है। शीला और उसका पति मदन ज्ञानशीला कॉलोनी में चौकीदारी करते है। दोनों झोपड़ी बनाकर दो बच्चों के साथ कॉलोनी में ही रहते हैं।
- शीला मजदूरी भी करती थी। सोमवार रात रुपयों को लेकर विवाद हो गया। ठेकेदार से रुपए न लेने की बात पर मदन ने शीला के साथ मारपीट कर डाली। गुस्से में उसने शीला का गला घोंट दिया। दम घुटने से शीला की मौत हो गई।
- मदन रात भर हत्या को आत्महत्या बताने में जुट गया। सबसे पहले वह खुद ऑटो रिक्शा से एक डॉक्टर के पास दिखाने ले गया। मृत बताने पर घर लेकर आया और शव को पलंग पर लिटा दिया।
- मदन के दो बेटे हैं। एक की उम्र 8 साल और दूसरे की 5 साल है। उसने बच्चों से कहा कि पुलिस पूछताछ करेगी। तुम बता देना कि मम्मी की साड़ी पंखे में अटक गई थी।
- उजाला होने पर मदन ने कॉलोनी के रहवासियों को बुलाया और कहा कि उसकी पत्नी मर गई। झोपड़ी में पंखा नीचे है। गलती से साड़ी पंखे में अटक गई और दम घुटने से शीला की मौत हो गई।
गले पर निशान से हुआ पुलिस को शक
टीआई के मुताबिक, शीला के गले पर निशान थे। सुबह ही मदन के बयानों पर शक हो गया था। उससे पूछताछ की तो रटे रटाए जवाब देने लगा। मदन के बच्चों को बुलाया, तो वो भी झूठ बोलने लगे।
पोस्टमार्टम के बाद बच्चों से अलग-अलग पूछताछ की गई। बड़ा बेटा टूट गया और उसने माता-पिता के बीच हुए विवाद की जानकारी दे दी। टीआई के मुताबिक, मदन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Source link
#Indore #Crime #पतन #क #गल #घटकर #हतय #क #पलस #स #बल #पख #म #फस #गई #थ #सड #बचच #क #भ #रत #भर #झठ #बयन #रटए
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-crime-strangled-wife-to-death-told-police-sari-stuck-in-the-fan-made-children-memorize-false-statements-all-night-8383456