0

Indore Crime: प्रेमिका महिला कांस्टेबल किसी ओर से करती थी बात, नहीं मानने पर उसके ही रूम में लगा ली फांसी

प्रदीप रावत ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बीएड के छात्र थे और महिला कांस्टेबल सहजू के साथ उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। सहजू ने शादी का भरोसा दिया था, लेकिन बाद में धोखा दे दिया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 08 Jan 2025 07:16:03 PM (IST)

Updated Date: Wed, 08 Jan 2025 07:16:03 PM (IST)

इंदौर में प्रेमी ने लगाई फांसी। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. युवक ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट लिखा।
  2. प्रेमिका व उसके दोस्त को मौत का जिम्मेदार बताया।
  3. परिवार ने आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बिरलाई(धार) निवासी प्रदीप रावत ने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी। बीएड के छात्र प्रदीप का महिला कांस्टेबल सहजू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सहजू ने शादी का भरोसा दिया था, लेकिन उसकी अनुराग प्रताप नामक युवक से भी बात शुरू हुई। सुसाइड नोट में युवक ने दोनों को मौत का जिम्मेदार बताया है।

एएसआइ कमलसिंह चौहान के मुताबिक 27 वर्षीय प्रदीप पुत्र राजूसिंह रावत ने गुरुनानक कालोनी में सहजू के रूम पर ही फांसी लगाई है। पुलिस में भर्ती के पहले (2017) से सहजू के साथ रिलेशन में आ गया था। उसके कुछ समय बाद वह गांव में रहने वाले एक लड़के से बात करने लगी। प्रदीप ने उसकी चैटिंग पकड़ ली, तो बातचीत बंद कर दी।

पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास

naidunia_image

प्रदीप को पता चला की सहजू बड़वानी के किसी अनुराग प्रताप से बातचीत कर रही है। वह इससे काफी परेशान रहने लगा। दोनों के बीच में काफी झगड़ा हुआ, लेकिन युवती ने बातचीत बंद नहीं की। इससे परेशान होकर होस्टल में सहजू के सामने ही प्रदीप ने फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन उसने बचा लिया।

सहजू के परिजन को पसंद नहीं था प्रदीप

उन्होंने आगे बताया कि जमीन और घर देखने के बाद सहजू के पिता ने कहा कि रिश्ता तय कर देंगे, लेकिन शादी दो साल बाद करेंगे। हमने एक साल का समय मांगा था। परिजन ने सहजू से कहा कि लड़का काम धंधा नहीं करता है। तुम ही कमा कर खिलाओगी।

ये भी पढ़ें- उज्जैन में चार फर्जी एडवाइजरी सेंटर पर पुलिस की रेड, 120 लड़के-लड़कियों को पकड़ा

आरोपों की जांच कर करेंगे कार्रवाई

एएसआइ के बताया कि मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों के बयान लेकर जांच की जाएगी। मौके से सुसाइड नोट मिला है। उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

Source link
#Indore #Crime #परमक #महल #कसटबल #कस #ओर #स #करत #थ #बत #नह #मनन #पर #उसक #ह #रम #म #लग #ल #फस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-indore-crime-news-female-constable-girlfriend-chat-with-someone-on-instagram-bed-student-lover-hanged-herself-in-her-room-in-indore-8375428