इंदौर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित प्रियांशु बड़ौदे ने युवती से शादी का वादा किया और कुंडली भी मिलाई, लेकिन बाद में फरार हो गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 01 Mar 2025 12:44:17 PM (IST)
Updated Date: Sat, 01 Mar 2025 12:55:15 PM (IST)
HighLights
- शादी का झूठा वादा कर युवती को फंसाया और फिर किया दुष्कर्म।
- जिस दुकान में काम करती थी, उसका बेटे ने प्रेम जाल में फंसाया।
- कुंडली मिलाने से युवती को लगा कि वो सचमुच उससे शादी करेगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore Crime News)। छत्रीपुरा पुलिस ने 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपित प्रियांशु बड़ौदे पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। पीड़िता रानीपुरा स्थित जयंत बड़ौदे की दुकान पर नौकरी करती थी। संचालक के बेटे प्रियांशु से दोस्ती हो गई। उसने शादी का बोल कुंडली भी मिलाई। फिर संबंध बनाए व फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के अनुसार प्रियांशु ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झूठा वादा किया। यहां तक कि उसकी जन्म कुंडली लेकर मिलान भी करवा लिया।
कुंडली मिलाने से लगा, सचमुच शादी करना चाहता है
प्रियांशु द्वारा जन्म कुंडली मिलान करवाए जाने से युवती को लगा कि वो सचमुच उससे शादी करना चाहता है। इसके बाद उसने इसी झांसे में उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर जब युवती ने शादी की बात की तो फरार हो गया।
युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई और इसके बाद छत्रीपुरा थाने में प्रियांशु के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया।
इधर… एक महीने बाद है शादी, उसकी खरीदी करने के लिए पति-पत्नी को लूटा
भंवरकुआं पुलिस ने दंपती से पर्स छीनने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी एक माह बाद शादी है। उसने शादी की खरीदारी के लिए लूट करना स्वीकारा है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक राजीव गांधी चौराहा पर कंस्ट्रक्शन व्यवसायी मुकेश चौरसिया और उनकी पत्नी विद्या के साथ घटना हुई थी।
दंपती शादी से लौटकर घर जा रहे थे। बदमाश ने विद्या से पर्स छीन लिया। मुकेश के साथ धक्का-मुक्की भी की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी (छत्रीपुरा) के बबलू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ढोल बजाता है। उसने पूछताछ में बताया कि रिश्ता तय हो चुका है। शादी का खर्च निकालने के लिए लूट की थी।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-rape-case-matched-janam-kundali-for-marriage-then-raped-young-girl-8381752
#Indore #Crime #News #शद #क #लए #कडल #मलई #फर #लडक #स #रप #करक #ह #गय #फरर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-rape-case-matched-janam-kundali-for-marriage-then-raped-young-girl-8381752