0

Indore Crime News: 450 स्थानों पर खंगाले कैमरे, तब पता चला गहने चुराने वाले फ्लाइट से दिल्ली भागे हैं

इंदौर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने श्रीनगर में एक कारोबारी के घर से लाखों रुपये के आभूषण चुराए थे। आरोपितों ने फ्लाइट से दिल्ली भागने के बाद गुजरात के मौरबी में शरण ली थी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 20 Feb 2025 12:53:08 PM (IST)

Updated Date: Thu, 20 Feb 2025 01:02:03 PM (IST)

इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।

HighLights

  1. पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में चोरी करना कबूला।
  2. हुडी पहन मास्क लगाकर भागे थे गहने चुराने वाले, पुलिस को कैमरे में आ गए नजर।
  3. आरोपितों का सरगना अभी भी फरार, इंदौर पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमआईजी पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। आरोपितों ने श्रीनगर में कारोबारी के घर से लाखों के आभूषण चुराना कबूला है। वारदात के बाद आरोपित फ्लाइट से दिल्ली भागे थे। गिरोह का सरगना फरार है। आरोपित पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में चोरी करना स्वीकार चुके हैं।

डीसीपी (जोन-2) अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक 20 दिन पूर्व श्रीनगर (एक्सटेंशन) में कारोबारी के सूने घर में चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो हुडी और मास्क लगाकर भागते बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिले।

450 स्थानों पर खंगाले कैमरे

पुलिस ने करीब 450 स्थानों के कैमरे खंगाले और आरोपितों की शिनाख्त की। घटना के बाद आरोपितों ने मास्क हटा लिया था। फुटेज से कड़ियां जोड़ने पर पता चला कि आरोपित फ्लाइट से दिल्ली भागे हैं। एसीपी नरेंद्र रावत ने लसूड़िया, एमआईजी, विजय नगर और खजराना थाने के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की और जवानों को दिल्ली भेजा।

naidunia_image

दिल्ली से मौरबी पहुंच गए थे

साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन निकाली तो पता चला दिल्ली से मौरबी (गुजरात) पहुंच चुके हैं। पुलिस आरोपितों का पीछा करती रही। मंगलवार को समित पुत्र सुनारसिंह टकराना निवासी उमरती बरला बड़वानी, कद्दा उर्फ बलवीर पुत्र नरेंद्र कल्याणे निवासी आकाश नगर (द्वारकापुरी) और कालू उर्फ रामराज पुत्र इंदेश्वरी मौर्या निवासी आकाश नगर को पकड़ लिया।

ताला-चाबी बनाने के बहाने सूने घर में रैकी

आरोपित समित फिलहाल आकाश नगर में रहता है। आरोपित कालू मूलत: आलापुरा नवापुरा कुंडा उप्र का रहने वाला है। उसने बताया कि गिरोह का सरगना गुरदीपसिंह पुत्र विजयसिंह निवासी आकाश नगर है। आरोपित ताला-चाबी बनाने के बहाने सूने घरों की रैकी करते थे। मौका देखकर चोरी करने घुस जाते थे।

naidunia_image

आरोपितों से गहने बरामद

आरोपितों ने चाणक्य अपार्टमेंट में संदीप सोलंकी और नेहरू नगर में ज्योति गोयल के घर से लाखों रुपये के आभूषण चुराना कबूल लिया है। एसआई राहुल डाबर के मुताबिक चोर ब्रांडेड कपड़े, जुआ-सट्टा, शराब-ड्रग्स पार्टी और फ्लाइट से घूमने के शौकीन हैं। वारदात के बाद आभूषणों का बंटवारा कर लेते थे। पुलिस ने सोने की चेन, हार और 35 हजार नकद जब्त किए हैं।

Source link
#Indore #Crime #News #सथन #पर #खगल #कमर #तब #पत #चल #गहन #चरन #वल #फलइट #स #दलल #भग #ह
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-police-arrested-three-jewalary-thief-after-searching-in-cctv-camera-on-450-spots-8380491