इंदौर-देवास रोड पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए डेढ़ किमी का मेन रोड बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जिससे वाहनों को सर्विस लेन से गुजरना पड़ रहा है। यह व्यवस्था शाम छह बजे तक रहेगी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 12 Feb 2025 10:34:46 AM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Feb 2025 10:50:09 AM (IST)
HighLights
- फ्लाईओवर निर्माण के लिए डेढ़ किमी का मेन रोड बंद।
- ट्रैफिक डायवर्ट, वाहनों को सर्विस लेन से गुजरना पड़ रहा है।
- शाम छह बजे तक रहेगी यह व्यवस्था, यातायात प्रभावित।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Dewas Road)। इंदौर-देवास बायपास पर एमआर-10 जंक्शन फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर मंगलवार से एक हिस्से का मुख्य मार्ग बंद कर दिया। सुबह 10 बजे बाईं तरफ का यातायात डायवर्ट किया गया। राऊ तरफ से आने वाले वाहनों को डेढ़ किमी तक सर्विस लेन से जाना पड़ा है।
संगम पैराडाइज से पटेल नगर के बीच वाहनों की बेहद धीमी गति से चले। वाहन रांग साइड से भी आए। इस वजह से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। दो घंटे वाले ट्रायल को शाम छह बजे तक रखा गया। यातायात विभाग ने बेस्ट प्राइस की तरफ जल्द ही मार्ग पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
एमआर-10 जंक्शन पर बन रहा फ्लाईओवर
उसके बाद दाईं तरफ का यातायात डायवर्ट किया जाएगा। इंदौर-देवास बायपास पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) इन दिनों एमआर-10 जंक्शन पर फ्लाईओवर बना रहा है। सालभर से निर्माण चल रहा है। अभी तक पिलर-गर्डर और स्लैब डाली गई है।
निर्माण एजेंसी फ्लाईओवर पूरा करने के लिए अब बाईं तरफ से रास्ता बंद किया गया है। मंगलवार से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। वाहनों को संगम पैराडाइज से सर्विस लेन से निकाला जा रहा है। डेढ़ किमी तक वाहन के लिए डायवर्शन रखा है। पटेल नगर की सर्विस लेन से दोबारा वाहन मुख्य मार्ग पर आएंगे।
रांग साइड से आ रहे वाहनों के लिए लगे बैरिकेड
सुबह 10 बजे से वाहनों के लिए सर्विस लेन खोल दी गई है। दोपहर 12 बजे यातायात विभाग और एनएचएआइ के अधिकारियों ने निरीक्षण किया, जिसमें एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बाझल, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी, एसीपी ट्रैफिक मनोज खत्री मौजूद थे। उस दौरान कुछ वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे। अब उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगा दिए गए हैं।
एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने कहा कि सभी वाहनों के लिए सर्विस लेन रखी थी। सुबह 10 से शाम छह बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। सप्ताहभर बाद दूसरी तरफ से ट्रैफिक डायवर्ट करेंगे। उसके पहले सर्विस लेन को व्यवस्थित किया जा रहा है। लाभ-गंगा से वाहनों को रोका जाएगा।
इधर… एबी रोड पर शिफ्ट होगी नेकी की दीवार
आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए निगमायुक्त मंगलवार सुबह शहर की पहली आदर्श सड़क ग्रेटर कैलाश रोड पहुंचे। उन्होंने स्वच्छता का जायजा लिया तो पता चला कि इस सड़क पर बनाई गई नेकी की दीवार की हालत खराब है। इसे एबी रोड पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया।
निगमायुक्त ने आदर्श सड़क पर पेंटिंग कराने के निर्देश भी दिए। फुटपाथ और स्टार्म वाटर लाइन की जालियां सुधारने के लिए भी कहा गया है। निगमायुक्त खजराना रिंग रोड स्थित शासकीय स्कूल भी पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसरों में पर्याप्त पेयजल, स्वच्छ शौचालयों और सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाइन के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी कहा। इस दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेई, जोनल अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-dewas-road-flyover-construction-traffic-diverted-for-one-and-half-km-stretch-8379966
#Indore #Dewas #Road #इदरदवस #क #बच #फलईओवर #नरमण #क #लए #मन #रड #बद #अब #इस #रसत #नकलग #वहन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-dewas-road-flyover-construction-traffic-diverted-for-one-and-half-km-stretch-8379966