इंदौर में डॉक्टर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने पत्नी के प्रेमी पर सुपारी देकर हत्या कराने की आशंका जताई है। मामले में उज्जैन के वकील संतोष शर्मा की तलाश की जा रही है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 30 Dec 2024 08:13:03 AM (IST)
Updated Date: Mon, 30 Dec 2024 08:22:00 AM (IST)
HighLights
- डॉक्टर की पत्नी के प्रेमी पर सुपारी देकर हत्या कराने की आशंका।
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान की।
- आरोपित की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Doctor Murder)। डॉ. सुनील साहू हत्याकांड में चौंकाने वाला राजफाश हुआ है। पुलिस उज्जैन के वकील संतोष शर्मा की तलाश में जुटी है। संतोष का डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आशंका है कि उसी ने सुपारी देकर हत्या करवाई है।
पत्नी और साले की भूमिका की जांच की जा रही है। वीआईपी परस्पर नगर निवासी 29 वर्षीय डॉ. सुनील की शुक्रवार रात कुंदन नगर स्थित क्लीनिक (जीवन धारा) में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शनिवार को उज्जैन के नीलगंगा क्षेत्र पहुंची तो सफेद कार (एसयूवी) मिली।
बदमाश जिस कार में फरार हुए वो उज्जैन में मिली
गोली मारने के बाद बदमाश इसी कार से फरार हुए थे। पुलिसकर्मी संतोष के घर में घुसे तो हुज्जत शुरू हो गई। स्वजन ने कार्रवाई का विरोध किया। इसी बीच संतोष छत से कूद कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली को कुंभराज (गुना) से हिरासत में ले लिया।
पत्नी ने प्रेम-प्रसंग की बात कबूल कर ली
रविवार रात एसीपी रुबीना मिजवानी ने राजेंद्र नगर थाने में पूछताछ की तो उसने संतोष से प्रेम-प्रसंग की बात स्वीकार ली। अफसरों का दावा है कि हत्या सुपारी देकर करवाई है। गोली मारने वाले शूटर की लोकेशन उत्तर प्रदेश की मिल रही है। जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम गठित की है।
संतोष पर 5 हजार रुपये का इनाम
पुलिस आरोपित संतोष की तलाश में दबिश दे रही है। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। सुपारी देकर हत्या करवाने की आशंका है। – अमित सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर
फुटेज से मिला सुराग
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो सफेद रंग की एसयूवी कार से बदमाश भागते दिखे। कार वीआईपी परस्पर नगर, विज्ञान नगर, विदुर नगर की तरफ घूम रही थी। इससे प्रेम प्रसंग की ओर जांच मुड़ गई। डॉ. सुनील के फोन में सोनाली की एक काल रिकॉर्डिंग मिली है।
सोनाली गोपुर चौराहा स्थित आईटी कंपनी (पीएंडपी) में एसीओ का काम करती है। कंपनी संचालक पुनीत वाधवानी एडवाइजरी फर्म को एल्गो सॉफ्टवेयर की सप्लाई करता है। संतोष की भी उज्जैन में एडवाइजरी फर्म है और उसका काम सोनाली के जिम्मे ही था।
Source link
#Indore #Doctor #Murder #उजजन #क #वकल #स #थ #डकटर #क #पतन #क #लव #अफयर #सपर #दकर #हतय #क #आशक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-doctor-murder-police-suspect-wifes-lover-behind-the-crime-8374250