इंदौर में होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि डॉक्टर की पत्नी सोनाली का उज्जैन के वकील संतोष शर्मा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 08:16:13 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 08:24:41 AM (IST)
HighLights
- पुलिस ने वकील पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
- डॉक्टर की पत्नी सोनाली का वकील संतोष से था अफेयर।
- वकील सोनानी से इंटरनेट कॉल पर ही बात करता था।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर(Indore Doctor Murder)। होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या में अलीगढ़(उप्र) के शूटर का हाथ सामने आया है। वकील संतोष शर्मा ने सुपारी देकर हत्या करवाई थी। पुलिस अलीगढ़ में छापे मार रही है। वकील के दोस्त और स्वजन से भी पूछताछ चल रही है।
वीआईपी परस्पर नगर निवासी 29 वर्षीय सुनील साहू की कुंदन नगर स्थित क्लीनिक में गोली मारकर हत्या की गई थी। उज्जैन के वकील संतोष शर्मा का डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने रास्ते से हटाने के लिए डॉक्टर को मरवा दिया।
अलीगढ़ जाने से पहले रुपये लेकर गया था
जांच में शामिल अफसरों के मुताबिक पुलिस ने संतोष के दोस्त से पूछताछ कि तो उसने बताया वह अलीगढ़ जाने से पहले रुपये लेकर गया था। सोनाली ने बताया संतोष शादी करना चाहता था। उसने प्रापर्टी नाम करने का प्रलोभन भी दिया था।
इंटरनेट कॉल पर बात करता था
सोनाली एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखना चाहती थी। डॉक्टर को सोनाली के अवैध संबंधों की जानकारी लग चुकी थी। वह सोनाली के स्वजन को बुलाने का बोल चुका था। वकील ने शूटर बुला कर हत्या करवा दी। जांच में शामिल एक अफसर के मुताबिक संतोष बहुत शातिर है। पिछले छह महीने से सोनाली से इंटरनेट कॉल पर बात कर रहा था। कॉल डिटेल में पुलिस को कुछ नहीं मिला है।
Source link
#Indore #Doctor #Murder #पतन #क #आशक #न #अलगढ #स #शटर #बलवकर #करवई #थ #डकटर #क #हतय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-doctor-murder-case-lawyer-hired-shooter-from-aligarh-8374556