0

Indore Double Decker Bus: ट्रायल सफल रहा, इंदौर में जल्द दौडे़गी डबल डेकर बस… 2 करोड़ रुपए की बस में होंगी ये खूबियां

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एक और सौगात मिलने जा रही है। जल्द ही यहां इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस नजर आएगी। इसके लिए बीते दिनों किया गया ट्रायल सफल रहा है। अब टेंडर के जरिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 28 Oct 2024 10:12:43 AM (IST)

Updated Date: Mon, 28 Oct 2024 10:12:43 AM (IST)

डबल डेकर को मिली राह, यात्रियों के लिए जल्द होगी शुरू

HighLights

  1. 8 दिन में मेजर रूट पर ट्रायल रन रहा सफल
  2. नवंबर माह में जारी होंगे बस खरीदी के टेंडर
  3. अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड

नईदुनिया, इंदौर। सप्ताहभर पहले इंदौर पहुंची प्रदेश की पहली डबल-डेकर बस को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शहर की सड़कों पर इस बस का संचालन सफल नहीं होगा, लेकिन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा पिछले सात दिनों में शहर के मेजर रूट पर बस का ट्रायल रन किया जा चुका है, जो पूरी तरह से सफल रहा है। अब नवंबर माह में कंपनी बस खरीदी को लेकर टेंडर जारी करेगी।

बता दें कि 20 अक्टूबर को मुंबई से ट्रायल बेस पर डबल-डेकर बस बुलवाई गई थी। एआइसीटीएसएल द्वारा सिटी बस, सीएनजी आई-बस और इलेक्ट्रिक आई-बस शुरू करने के बाद अब शहर के अलग-अलग रूट पर डबल-डेकर बस शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 21 अक्टूबर से हर दिन अलग-अलग रूट पर ट्रायल रन किया जा रहा है।

naidunia_image

एआईसीटीएसएल के अभिनव चौहान ने बताया कि ट्रायल के दौरान ही दो मेजर परेशानियां सामने आईं। पहली यह कि सड़क को क्रॉस करते हुए टेलीकॉम और वाईफाई की केबल गुजर रही थी और दूसरी यह कि सड़क किनारे पेड़ों की टहनियां आड़े आ रही थीं।

जिस रूट पर भी अगले दिन ट्रायल रन होता था, हम नगर निगम को जानकारी दे देते थे। ट्रायल रन के पहले ही निगम की टीम केबल और टहनियां को हटा देती थी। इसके अलावा कहीं भी टर्न, क्रासिंग आदि को लेकर दिक्कत नहीं आई है।

इन रूट पर हुआ ट्रायल रन

Day-1: एआईसीटीएसएल से बेस्ट प्राइस

Day-2: एआईसीटीएसएल से केट रोड

Day-3: एआईसीटीएसएल से मेडीकैप्स चौराहा

Day-4: एआईसीटीएसएल से तेजाजी नगर चौराहा

Day-5: एआईसीटीएसएल से बड़ा गणपति

Day-6: एआईसीटीएसएल से पितृ पर्वत

Day-7: एआईसीटीएसएल से देवगुराड़िया

naidunia_image

आगामी 10 दिनों तक यात्री की संख्या के लिहाज से रूट सर्वे किया जाएगा। इसके बाद आगामी माह में बस खरीदी काे लेकर टेंडर जारी किया जाएगा। – अभिनव चौहान, एआईसीटीएसएल

यह है बस की खासियत

  • बस के निचले हिस्से में 29 और ऊपरी हिस्से में 36 सीटें
  • बस लंबाई 31.8 फीट, चौड़ाई 8.5 फीट, ऊंचाई 15.4 फीट
  • एक बार चार्ज होने पर 150 से 160 किमी चलेगी
  • बस में प्रवेश और निकासी के लिए दो गेट
  • ऊपरी हिस्से में जाने के लिए दो सीढ़ियां
  • बस की लागत करीब दो करोड़ रुपये है।

अधिकारियों का मानना है कि डबल डेकर बस सेवा शुरू होने के बाद तेजी से बढ़ते इंदौर शहर में ट्रैफिक की स्थिति सुधरेगी और लोगों को भारी जाम से राहत भी मिलेगी।

Source link
#Indore #Double #Decker #Bus #टरयल #सफल #रह #इदर #म #जलद #दडग #डबल #डकर #बस #करड #रपए #क #बस #म #हग #य #खबय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-double-decker-bus-trial-successful-bus-worth-rs-2-crore-will-have-these-features-8357129